क्या आपकी गाड़ी में आ रहे ज्यादा झटके और आवाज? खराब शॉकर माउंट हो सकता है कारण; ऐसे करें इलाज
अगर आपकी गाड़ी पहले जैसी स्मूद नहीं चल रही, हर गड्ढे पर ज्यादा झटका महसूस हो रहा है या सस्पेंशन से अजीब आवाजें आ रही हैं, तो इसका कारण खराब शॉकर माउंट हो सकता है. शॉकर माउंट सस्पेंशन सिस्टम का अहम हिस्सा होता है, जो झटकों को गाड़ी की बॉडी तक पहुंचने से रोकता है और स्टेबिलिटी बनाए रखता है. इसके खराब होने पर राइड कम्फर्ट घट जाता है और हैंडलिंग प्रभावित होती है.
Shock mount problem: कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी पहले जैसी स्मूद नहीं चलती. हर छोटे गड्ढे पर ज्यादा झटका महसूस होता है या फिर सस्पेंशन से अजीब आवाजें आने लगती हैं. अगर ऐसा हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक बड़ी वजह शॉकर माउंट का खराब होना हो सकता है. यह दिखने में छोटा सा पार्ट होता है, लेकिन गाड़ी की सेफ्टी, कम्फर्ट और हैंडलिंग में इसकी भूमिका बेहद अहम होती है.
शॉकर माउंट क्या होता है और क्यों जरूरी है
शॉकर माउंट सस्पेंशन सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो शॉकर एब्जॉर्बर को गाड़ी की बॉडी से जोड़ता है. इसका मुख्य काम सड़क से आने वाले झटकों और वाइब्रेशन को सीधे बॉडी तक पहुंचने से रोकना होता है. इसके जरिए सस्पेंशन सही पोजीशन में फिक्स रहता है और गाड़ी की स्टेबिलिटी बनी रहती है. जब शॉकर माउंट ठीक से काम करता है, तो गाड़ी का राइड कम्फर्ट बेहतर रहता है, मोड़ लेते समय कंट्रोल बना रहता है और ब्रेकिंग के दौरान गाड़ी स्थिर महसूस होती है.
खराब शॉकर माउंट के आम संकेत
अगर शॉकर माउंट खराब हो जाए, तो गाड़ी में कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं. सबसे पहला संकेत होता है गाड़ी में ज्यादा झटका महसूस होना. सड़क की छोटी-छोटी खराबियां भी केबिन तक साफ महसूस होने लगती हैं. दूसरा बड़ा संकेत है सस्पेंशन एरिया से खड़खड़ाहट या धमाके जैसी आवाजें आना, खासकर गड्ढों या स्पीड ब्रेकर पर.
यह आवाज इस बात का इशारा होती है कि शॉकर और बॉडी के बीच कुशनिंग खत्म हो चुकी है. इसके अलावा, सस्पेंशन असमान लगने लगता है और गाड़ी का राइड कम्फर्ट धीरे-धीरे कम हो जाता है. अचानक ब्रेक लगाने या तेज मोड़ लेने पर गाड़ी अस्थिर महसूस होना भी खराब शॉकर माउंट का संकेत हो सकता है.
खराब माउंट को नजरअंदाज करने का नुकसान
अगर समय रहते शॉकर माउंट की जांच और मरम्मत नहीं कराई जाए, तो इसका असर सिर्फ कम्फर्ट तक सीमित नहीं रहता. खराब माउंट की वजह से शॉकर एब्जॉर्बर, स्प्रिंग और अन्य सस्पेंशन पार्ट्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे वे जल्दी खराब हो सकते हैं. इसके अलावा, गाड़ी की हैंडलिंग प्रभावित होने से हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है, खासकर तेज रफ्तार या अचानक ब्रेकिंग की स्थिति में.
क्या करें अगर ये संकेत दिखें
ऑटो एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर गाड़ी में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आएं, तो तुरंत सस्पेंशन सिस्टम की जांच करानी चाहिए. शॉकर माउंट को समय पर बदल देने से न सिर्फ सस्पेंशन सिस्टम की उम्र बढ़ती है, बल्कि मरम्मत पर आने वाला बड़ा खर्च भी बचाया जा सकता है. शॉकर माउंट भले ही दिखने में छोटा हो, लेकिन इसका असर गाड़ी के पूरे ड्राइविंग एक्सपीरियंस पर पड़ता है. सही समय पर इसकी देखभाल और रिप्लेसमेंट आपकी गाड़ी को सुरक्षित, आरामदायक और लंबे समय तक भरोसेमंद बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: माइलेज और भरोसे ने जिताया खेल, दिसंबर में Baleno नंबर वन; 2025 की बादशाह बनी Dzire
Latest Stories
माइलेज और भरोसे ने जिताया खेल, दिसंबर में Baleno नंबर वन; 2025 की बादशाह बनी Dzire
₹10.99 लाख के साथ Kia Seltos 2026 ने की एंट्री, ADAS, पैनोरमिक डिस्प्ले और नए इंजन ऑप्शन से Creta-Sierra को चुनौती
NHAI ने 1 फरवरी से नई कारों के FASTag के लिए KYV की जरूरत कर दी खत्म, जानें- बदला हुआ फ्रेमवर्क
