कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट बनी वजह
कांटा लगा फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें मुंबई स्थित उनके आवास पर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. शेफाली म्यूजिक वीडियो, फिल्मों और रियलिटी शोज़ से लोकप्रिय हुई थीं.

Shefali Jariwala: 2000 के दशक की शुरुआत में सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात मशहूर हुईं अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन हो गया. 42 वर्ष की उम्र में उनके असमय निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 जून की सुबह शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. परिजन उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
‘कांटा लगा’ से बनीं पॉप आइकन
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में रिलीज़ हुए ‘कांटा लगा’ गाने के म्यूजिक वीडियो से अपार लोकप्रियता हासिल की थी. यह गाना उस समय देशभर में सनसनी बन गया था और शेफाली को रातों-रात एक पॉप कल्चर आइकन बना गया. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों और रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया.
रियलिटी शोज और फिल्म करियर
‘कांटा लगा’ के बाद शेफाली को सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में देखा गया. इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, जिनमें ‘बिग बॉस 13’, ‘नच बलिए सीजन 5’ और सीजन 7 शामिल हैं. उन्होंने कुछ रीजनल फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया. वे सोशल एक्टिविज़्म और इवेंट्स के जरिए भी इंडस्ट्री से जुड़ी रहीं.
पर्सनल लाइफ और रिश्ते
शेफाली की पहली शादी 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरीमीत सिंह (Meet Bros) से हुई थी. लेकिन ये रिश्ता 2009 में तलाक के साथ खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से 2014 में शादी की. दोनों की जोड़ी को ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शोज़ में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
कितनी थी नेटवर्थ ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ करीब 8.54 करोड़ है. खास बात तो ये है कि भले ही वो फिल्मों से दूर थीं. लेकिन उनकी ब्रैंड वैल्यू में कोई कमी देखने को नहीं मिली थी. अब वह कई तरह के शोज में दिखाई दे रही थी. जिसके लिए वो लाखों रुपए चार्ज कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह एक शो के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक चार्ज कर रही थीं. खास बात तो ये है कि ये चार्ज सिर्फ 35 से 40 मिनट के परफॉर्मेंस का था.
इसे भी पढ़ें- Bank Holiday: 28 जून को बैंक खुला है या बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Latest Stories

रेल मंत्रालय का बड़ा कदम, 8 साल बाद रेलवे में इस पद पर होने जा रही है सीधी भर्ती; यहां चेक करें डिटेल

शेफाली जरीवाला ही नहीं… सिद्धार्थ शुक्ला समेत बिग बॉस के इन 5 कंटेस्टेंट्स का भी हुआ है असमय निधन

पाकिस्तान के बाद पानी पर बांग्लादेश को सबक सिखाएगा भारत! गंगा जल समझौते में हो सकता है बदलाव
