भारत की पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई, डाक और पार्सल सर्विस बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है. इसी कड़ी में भारत ने 3 मई को पाकिस्तान से सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाएं, चाहे वो हवाई मार्ग से हों या जमीनी रास्ते से को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है. जानें पूरी जानकारी विस्तार में.
India Suspend Parcel Service Pakistan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में और मुश्किल भरे हो रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारत ने शनिवार, 3 मई को एयर और सरफेस रूट से पाकिस्तान से सभी प्रकार के मेल और पार्सल के एक्सचेंज को सस्पेंड कर दिया है. इन सर्विस को सस्पेंड करने का आदेश डाक विभाग की ओर से जारी किया गया जो मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन के अधीन काम करता है.
तत्काल प्रभाव से लागू
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने यह आदेश मर्चेंट शिपिंग अधिनियम 1958 की धारा 411 के तहत जारी किया है. यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. हालांकि भारत की ओर से पाकिस्तान को लेकर यह पहला कदम नहीं है. इससे पहले भी भारत ने कई तर्ज पर पाकिस्तान को लेकर कड़े रुख अपनाते हुए फैसले लिया है. भारत ने पाकिस्तान के झंडे वाले व्यापारिक जहाजों को किसी भी भारतीय पोर्ट पर आने से भी रोक दिया है.
इसी के साथ सरकार ने पाकिस्तान से डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट रूप से इंपोर्ट होने वाली गुड्स पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है. इससे पहले, सीनियर डिफेंस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सशस्त्र बलों को भारत की प्रतिक्रिया का समय, लक्ष्य निर्धारण करने के लिए पूरी तरह से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले से पहले इंटेल एजेंसियों ने किया था सतर्क, फिर कैसे हुआ अटैक; असल प्लानिंग थी इतनी खतरनाक
भारत-पाक ने उठाए ये कदम
मालूम हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है. 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की थी. इसके तहत सिंधु जल समझौता को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इसके जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया साथ ही सभी व्यापार को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- यहां बन रही है भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग, 14.57 KM का होगा सफर, जानें कब पूरा होगा काम