अनिल कपूर ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, फैंस के लिए लिया ये बड़ा फैसला

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने पान मसाला का विज्ञापन ठुकरा दिया है. बताया जा रहा है कि यह विज्ञापन ₹10 करोड़ का था. ऐसे में एक्टर अनिल कपूर ने एक मिसाल पेश किया है.

अनिल कपूर Image Credit:

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने पान मसाला का विज्ञापन ठुकरा दिया है. बताया जा रहा है कि यह विज्ञापन ₹10 करोड़ का था. ऐसे में एक्टर अनिल कपूर ने एक मिसाल पेश किया है. पिंकविला के अनुसार अनिल ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनका मानना है कि उनके प्रशंसकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी है. एक्टर अनिल कपूर से पहले कई और बड़े सेलिब्रिटीज ने इस तरह के भारी भरकम फीस वाले ऐड को ठुकरा दिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर के साथ यह डील ₹10 करोड़ की थी. पिंकविला ने अपने सूत्र का हवाला देते हुए बताया, “हां, अनिल कपूर को एक बड़ी पान मसाला कंपनी ने एक आकर्षक प्रस्ताव दिया था. इससे पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन, यश और स्मृति ईरानी ने पान मसाले वाले विज्ञापनों का हिस्सा होने से इनकार कर दिया था.

कार्तिक आर्यन

एक इंटरव्यू में बात करते हुए कार्तिक ने ‘सुपारी’ और अन्य विज्ञापनों को मना करने का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा कि यह गलत था. अभिनेता ने कहा कि उन्हें बहुत सारे ब्रांड ऑफर किए गए हैं जिन्हें मैंने मना कर दिया है. जैसे कि सुपारी, पान मसाला ब्रांड.

अल्लू अर्जुन

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने तंबाकू, पान और शराब के ब्रांड का प्रचार करने से मना करते हैं. पिछले साल दिसंबर में गुल्टे की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अल्लू अर्जुन ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए इसी तरह के ब्रांड प्लेसमेंट डील को ठुकरा दिया था. स्क्रीन पर, जब अभिनेता धूम्रपान, शराब या चबाने का काम करता है, तो ब्रांड चाहता है कि उसका लोगो उसी फ्रेम में दिखाई दे. उन्होंने कथित तौर पर ₹ 10 करोड़ की पेशकश भी की थी.

एक्टर यश

यश ने पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों के विज्ञापन सौदे से इनकार कर दिया था. यश के लिए विज्ञापन सौदों का मैनेजमेंट करने वाली एजेंसी, एक्सीड एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी किया था. इसके एक हिस्से में लिखा था, “हाल ही में हमने एक पान मसाला ब्रांड से दो अंकों के कई करोड़ के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

इन सब के अलावा, जॉन अब्राहम और एमी विर्क जैसे अभिनेताओं ने भी कहा है कि वे कभी भी पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन नहीं करेंगे. जॉन ने ऐसे ब्रांडों का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं की आलोचना की थी. उन्होंने इसे एक हानिकारक उत्पाद को बढ़ावा देने जैसा बताया था जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है.