Bharat Band: क्या आज बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद, जानें भारत बंद में सरकारी और प्राइवेट बैंकों का हाल
कई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों के भी शामिल होने की संभावना है. इस बीच, सवाल उठ रहा है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे या सेवाओं पर असर पड़ेगा. यूनियनों का आरोप है कि सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी हैं. आइए जानते हैं के इस देशव्यापी हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे.
Is Bank Close Today: किसानों और ग्रामीण मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों के साथ कई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज, यानी 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया है. ऐसे में संभावना है कि बैंक कर्मचारी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या बैंक कर्मचारियों के भारत बंद में शामिल होने पर इस दिन बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे? यूनियन नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी हैं, जिससे अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के कामगारों और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. संगठनों का कहना है कि सरकार द्वारा लाए गए 4 नए लेबर कोड मुख्य रूप से कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं.
9 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद?
9 जुलाई को बैंक तब तक खुले रहेंगे जब तक कि रिजर्व बैंक ऑफ (Reserve Bank of India) इंडिया यानी RBI के द्वारा इसे अवकाश ना घोषित किया जाए. पीटीआई की रिपोर्ट में बैंक कर्मचारियों के एक संगठन के हवाले से कहा गया है कि इस क्षेत्र में काम करने वाले लोग आम मांगों को लेकर भारत बंद में शामिल हो सकते हैं. चूंकि कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की संभावना है, इसलिए तकनीकी रूप से खुले रहने पर भी बैंकों में सेवाएं प्रभावित होंगी. आरबीआई को यह अधिकार है कि वे नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत किसी दिन विशेष अवकाश (List of Bank Holidays) घोषित कर सकता है. RBI राज्य-दर-राज्य और महीने-दर-महीने अवकाश कैलेंडर जारी करता है.
ट्रेड यूनियन की क्या है मांगे?
इन संगठनों की प्रमुख मांगों में 26,000 रुपये न्यूनतम वेतन, पुरानी पेंशन योजना यानी OPS को फिर से लागू करना, कर्ज माफी और किसानों के लिए MSP की गारंटी शामिल है. सीटू (CITU) यानी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस, इंटक (Indian National Trade Union Congress) और एटक (All India Trade Union Congress) जैसे केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 4 लेबर कोड को हटाने, PSU के निजीकरण को रोकने, कॉन्ट्रैक्चुअल एम्प्लोयमेंट को बंद करने की मांग रखी है.
यह भी पढ़ें: देशभर में आज हड़ताल पर 25 करोड़ कामगार, जानें क्या खुला क्या बंद?
हड़ताल में हिस्सा लेंगे 25 करोड़ श्रमिक?
सीटू के राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों सहित लगभग 25 करोड़ श्रमिक हड़ताल में शामिल हैं. हालांकि देश के सबसे बड़े लेवर ऑर्गेनाइजेशन में से एक भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल से दूरी बना ली है.
जुलाई 2025 में इस दिन रहेंगे बैंक बंद
छुट्टी का नाम | तारीख |
---|---|
बेह देइनखलम | 14 |
हरेला | 16 |
यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि | 17 |
केर पूजा | 19 |
द्रुक्पा त्शे-जि | 28 |
यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, तांबे पर लगेगा 50% टैरिफ, दवाओं पर भी 200% शुल्क वसूलने की तैयारी