ट्रंप का बड़ा ऐलान, तांबे पर लगेगा 50% टैरिफ, दवाओं पर भी 200% शुल्क वसूलने की तैयारी
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ बयान से पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. जापान, दक्षिण कोरिया समेत तमाम देशों पर टैरिफ लगाने के बाद उन्होंने चुनिंदा सेक्टरों को भी निशाना बनाया है. ट्रंप ने ऐलान किया कि कॉपर और दवाइयों पर भी टैरिफ लगाया जाएगा, तो नियम कब से होंगे लागू और कितना शुल्क वसूला जाएगा, यहां जानें डिटेल.

Trump Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम से पूरी दुनिया का हिला कर रख दिया है. उन्होंने 8 जुलाई को कैबिनेट बैठक में ऐलान किया कि तांबे के आयात पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा. इससे यह इंडस्ट्रियल मेटल अमेरिका में महंगी होने वाली है. इतना ही नहीं ट्रंप के टैरिफ धमाके से फार्मा सेक्टर भी अछूता नहीं है. उन्होंने दवाओं पर भी 200% टैरिफ वसूलने की बात कही है.
ट्रंप ने कहा कि दवाओं पर बहुत जल्द, शायद एक साल बाद 200% का टैरिफ लगाया जाएगा. यह कदम अमेरिकी व्यापार नीति को और बेहतर बनाने और अमेरिकी हितों को मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है. बता दें इससे पहले ट्रंप ने लगभग सभी व्यापारिक साझेदारों के आयात पर 10% का टैरिफ लागू करने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त से लागू होगी. पहले यह जुलाई में शुरू होने वाला था, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे टालकर अगस्त तक बढ़ा दिया.
किन देशों पर कितना लगेगा टैरिफ?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर पोस्ट में दो टूक कहा था कि उनके फैसले में कोई बदलाव नहीं होगा, न ही टैरिफ के मामले में किसी को कोई रियायत दी जाएगी. इस हफ्ते जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया जैसे देशों को टैरिफ की सूचना भेज दी गई है. जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगेगा, जबकि बाकी देशों पर 25% से 40% तक का टैरिफ तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: इन 4 पेनी स्टॉक्स पर प्रमोटर्स फिदा, कीमत 50 रुपये से कम, कंपनियां कर्ज मुक्त; निवेश से पहले जान लें सब-कुछ
ट्रंप ने दी चेतावनी
टैरिफ को गंभीरता से लागू करने में जुटे ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कोई देश ट्रांसशिपिंग (तीसरे देश के रास्ते माल भेजकर टैरिफ से बचने) की कोशिश करेगा, तो और उन्हें भारी शुल्क झेलना पड़ेगा. साथ ही अगर कोई देश जवाबी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका उसके खिलाफ और सख्ती करेगा. हालांकि, ट्रंप ने थोड़ी नरमी का संकेत भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर देश अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव करते हैं, तो अमेरिका भी अपने रुख पर दोबारा विचार कर सकता है. इस टैरिफ तूफान के बीच, ट्रंप प्रशासन ने कुछ देशों के साथ सीमित व्यापार समझौते किए हैं. जिनमें ब्रिटेन और वियतनाम शामिल हैं. इनके साथ पूर्ण समझौते हो चुके हैं, जबकि चीन के साथ आंशिक डील हुई है.
Latest Stories

UAE Golden Visa: ‘लाइफटाइम वीजा’ विवाद पर Rayad Group ने मानी गलती, बताया कहां हुई चूक

23 लाख में गोल्ड वीजा का दावा गलत, UAE बोला ऐसी कोई स्कीम नहीं; सतर्क रहने की दी सलाह

दुबई में रहने का क्या है मंथली खर्च, जानें किराया-बिजली- पढ़ाई, ग्रॉसरी का हिसाब; पैसा हो तो कितने में खरीद लेंगे घर
