ट्रंप के टैरिफ से अब तक अमेरिका को 850000 करोड़ की कमाई, ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से सभी देशों पर टैरिफ लागू होगा और किसी को छूट नहीं मिलेगी. इस साल अब तक अमेरिका ने 100 अरब डॉलर टैरिफ चार्ज एकत्र किया है जो दिसंबर तक 300 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. जापान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और थाईलैंड समेत कई देशों पर 25 से 40 फीसदी तक के टैरिफ लगाए गए हैं.

1 अगस्त 2025 से सभी देशों पर टैरिफ लागू होगा. Image Credit: Tv9

Tariff Hike: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर अमेरिका के खजाने पर साफ दिख रहा है. अब तक अमेरिका ने टैरिफ के जरिए 100 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की है. अनुमान है कि यह आंकड़ा दिसंबर तक 300 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. ट्रंप प्रशासन के इस कदम से जहां दुनिया भर में उथल-पुथल मची हुई है और कई देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं अमेरिका को इससे बड़ा फायदा हुआ है. इस बात की जानकारी अमेरिका के फेडरल ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप ने साथ हुई एक मीटिंग में दी. ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा के बाद इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था, लेकिन अब डेडलाइन नजदीक है और उन्होंने साफ कर दिया है कि अब इसकी समय सीमा नहीं बढ़ेगी. सभी देशों को 1 अगस्त 2025 से टैरिफ चुकाना होगा.

1 अगस्त से सभी देशों को देना होगा टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त 2025 से सभी देशों को टैरिफ देना होगा. पहले जो छूट दी गई थी वह अब नहीं मिलेगी. ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ को अप्रैल में 90 दिनों के लिए टाल दिया गया था लेकिन अब कोई विस्तार नहीं मिलेगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी देशों को अब पेमेंट करना होगा और किसी को भी और समय नहीं दिया जाएगा.

कई देशों पर लगे भारी टैरिफ

नए आदेशों के तहत जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. इंडोनेशिया को 32 फीसदी, बांग्लादेश को 35 फीसदी और थाईलैंड को 36 फीसदी टैरिफ का नोटिस दिया गया है. कुछ अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों को भी नोटिस भेजे गए हैं. हालांकि लाओस और कंबोडिया को अपेक्षाकृत कम दरें दी गई हैं.

ट्रेड डिफिसिट पर भी जताई चिंता

कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने यह भी माना कि अमेरिका का व्यापार घाटा कई देशों के साथ बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यापार समझौते अमेरिका के लिए फायदेमंद नहीं हैं. उन्होंने दोहराया कि अगर कोई देश अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहता है तो उसे समान रूप से व्यवहार करना होगा.

ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी तोड़ेगी चीन का वर्चस्व ! रेयर अर्थ मैटेरियल के लिए बड़ी डील की तैयारी

ब्रिक्स से जुड़े देशों को भी दी चेतावनी

ट्रंप ने उन देशों पर भी 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो ब्रिक्स समूह के साथ खड़े हैं. उन्होंने इन देशों पर अमेरिका विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. हालांकि, यूरोपीय यूनियन के साथ बातचीत की संभावना बनी हुई है. ईयू प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन ने हाल ही में ट्रंप से फोन पर बात की थी और इसे अच्छी बातचीत बताया गया.