Asia Cup 2025 का हुआ ऐलान, 14 सितंबर को होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को होगा. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं, जिससे तीन बार भिड़ंत की संभावना है. देखें पूरा शेड्यूल.

एशिया कप 2025 Image Credit: @x/money9live

Asia Cup 2025 Schedule Ind Pak Match: लंबे समय से जारी अनिश्चितता के बाद Asia Cup 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 9 से 28 सितंबर तक ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि इस बार मेजबान भारत है, लेकिन सभी मुकाबले UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में होंगे. इस फैसले की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक और सैन्य तनाव बताए जा रहे हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 8 देशों की टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं और कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल 28 सितंबर को होगा.

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान को ग्रुप A में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप B में हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें लीग स्टेज में आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल तक पहुंचती हैं, तो तीन बार भिड़ंत हो सकती है.

भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच UAE में किसी बड़े स्टेडियम में होगा, हालांकि आयोजकों ने वेन्यू की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी जैसे प्रमुख स्टेडियमों में कराए जा सकते हैं. आयोजन को लेकर अंतिम वेन्यू की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

Asia Cup 2025: ग्रुप स्टेज शेड्यूल

तारीखमुकाबला
9 सितंबरअफगानिस्तान vs हांगकांग
10 सितंबरभारत vs UAE
11 सितंबरबांग्लादेश vs हांगकांग
12 सितंबरपाकिस्तान vs UAE
13 सितंबरबांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबरभारत vs पाकिस्तान
15 सितंबरUAE vs ओमान, श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबरबांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबरपाकिस्तान vs UAE
18 सितंबरश्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबरभारत vs ओमान

सुपर 4 शेड्यूल

तारीखमुकाबला
20 सितंबरB1 vs B2
21 सितंबरA1 vs A2
23 सितंबरA2 vs B1
24 सितंबरA1 vs B2
25 सितंबरA2 vs B2
26 सितंबरA1 vs B1
28 सितंबरफाइनल

तीन बार हो सकती है टक्कर

अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें टॉप पर रहती हैं, तो एक बार लीग में, दूसरी बार सुपर-4 में और तीसरी बार फाइनल में भिड़ंत तय है. यानी तीन हाई-वोल्टेज मुकाबलों के लिए तैयार हो जाइए. भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले को हमेशा से दर्शकों की ओर से पसंद किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वैसा ही कुछ इस फार्मेट में भी देखने को मिल सकता है. मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम ओर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो मोड़ पर पहुंच गए थे. 

ये भी पढ़ें- शॉकिंग! क्या पाकिस्तान के बराबर हो जाएगा IAF, केवल 5 स्क्वाड्रन का रह गया अंतर… चीन के पास दोगुना- रिपोर्ट