हरियाली तीज पर सुनीता केजरीवाल का भाजपा पर हमला, कहा- महिलाओं से किया वादा अब तक अधूरा

हरियाली तीज के मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग के कार्यक्रम में सुनीता केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा पूरा नहीं हुआ और अब फ्री बस सेवा में भी शर्तें लगाई जा रही हैं.

भाजपा पर भड़की सुनीता केजरीवाल Image Credit: @Money9live

Sunita Kejriwal on BJP: दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट कम्युनिटी सेंटर में आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने शुक्रवार को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उनके साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और महिला विंग अध्यक्ष सारिका चौधरी भी मौजूद रहीं. सुनीता केजरीवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हरियाली तीज शिव-पार्वती के प्रेम और विश्वास का पर्व है. इस दिन महिलाएं अपने मनपसंद भोजन, झूला, मेहंदी और गपशप का आनंद लेती हैं.

“भाजपा ने नहीं किए अपने वादे पूरे”

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने सांस्कृतिक नृत्य, मेहंदी और व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह और विधायक कुलदीप कुमार भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से 2,500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अब तक एक भी महिला को यह पैसा नहीं मिला. उल्टा अब सरकार फ्री बस सेवा में भी शर्तें लगाने लगी है.

सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार दिल्ली की जनता, खासकर महिलाओं और गरीबों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. झुग्गियों को तोड़कर कई परिवारों को बेघर कर दिया गया है. सुनीता केजरीवाल ने कहा, “हमें जरूरतमंदों की मदद करनी है और समाज सेवा के जुनून को कभी नहीं छोड़ना है. आम आदमी पार्टी एक परिवार की तरह है, जिसमें सभी लोग एक-दूसरे का साथ देते हैं.” उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे समाज के लिए आगे आकर काम करती रहें और हर अवसर पर एकजुट होकर सेवा भाव के साथ आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, यूको बैंक के पूर्व CMD सुबोध गोयल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट; 106 करोड़ की संपत्ति जब्त