हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, अफरातफरी में 6 श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हुए. अफवाह फैली कि बिजली की तार में करंट है, जिससे भगदड़ मच गई. पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं. प्रधानमंत्री मोदी और CM धामी ने घटना पर दुख जताया और निगरानी की बात कही. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ Image Credit: Money9

Mansa Devi Temple Stampede in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple Stampede in Haridwar) में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बचाव कार्य जारी है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया है कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं.

कैसे हुई भगदड़?

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि कुछ लोग बिजली की तार का सहारा लेकर ऊपर चढ़ रहे थे. तभी अचानक से एक अफवाह उड़ी. किसी ने ये बात फैला दी कि बिजली की तार में करंट है. बस फिर वहां भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और दर्जनों घायल है.

PM मोदी ने जताया दुख

स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं : पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. SDRF उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’

ANI के अनुसार, भगदड़ में 6 लोगों की मौत पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 35 लोगों को हॉस्पिटल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हुई है. बाकी का इलाज चल रहा है. शुरुआती रिपोर्ट हैं कि मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची.

यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप में शोक की लहर, चेयरमैन का पत्र, लिखा- “हमारे इतिहास का सबसे काला दिन