Bank Holiday: क्या 30 नवंबर को बैंक खुले हैं? जानें आपके राज्य में कब होगी बैंक की छुट्टी

हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार के दिन बैंक खुले रहते हैं. 30 नवंबर, 2024 को महीने का पांचवां शनिवार है, इसलिए बैंक इस दिन खुले हैं. हालांकि, कुछ विशेष छुट्टी या किसी राज्य में खासतौर पर अवकाश होने की स्थिति में बैंक बंद हो सकते हैं.

19 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे या खुले Image Credit: @Tv9

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  गाइडलाइन के अनुसार, देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार के दिन बैंक खुले रहते हैं. 30 नवंबर, 2024 को महीने का पांचवां शनिवार है, इसलिए बैंक खुले हैं. हालांकि, कुछ विशेष छुट्टी या किसी राज्य में खासतौर पर अवकाश होने की स्थिति में बैंक बंद हो सकते हैं.

क्या सभी शनिवारों को बैंक बंद रहते हैं?

बैंक केवल दूसरे और चौेथे शनिवार ही बंद रहते हैं. इस सप्ताह की तरह अगर पांचवा शनिवार कैलेंडर में आता है, तब भी बैंक खुले रहेंगे. हालांकि इस दौरान बैंक की डिजिटल सर्विसेज एक्टिव रहती हैं. ग्राहक अपने घर से ही वित्तीय लेन-देन, एटीएम सर्विस और यूपीआई जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहक एफडी, आरडी जैसे निवेश विकल्पों में भी आसानी से पैसे जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं की सुविधा के कारण अब ग्राहक ब्रांच में जाए बगैर बैंक से जुड़े कई कार्य कर सकता है. इन तमाम सुविधाओं को छुट्टियों के दौरान काफी इस्तेमाल किया जाता है.

दिसंबर में इस दिन रहेंगे बैंक बंद

दिसंबर, 2024 के महीने में बैंक नियमित शनिवार और रविवार के अलावा कुछ राज्य की खास छुट्टियों के कारण भी बंद रहेंगे. इसमें ये दिन शामिल हैं-

  1. 3 दिसंबर: गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  2. 12 दिसंबर: मेघालय में “पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के असवर पर बैंक बंद रहेंगे.
  3. 18 दिसंबर: मेघालय में यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सी पर बैंक की छुट्टी होगी.
  4. 19 दिसंबर: गोवा गोवा मुक्ति दिवस मनाएगा जिस कारण वहां बैंक बंद रहेंगे.
  5. 24-27 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, और मेघालय में क्रिसमस की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  6. 30 दिसंबर: मेघालय में यू किआंग नांगबाह के मौके पर छुट्टी होगी.
  7. 31 दिसंबर: मिजोरम और सिक्किम में नए साल से एक दिन पहले और लोसोंग/नामसूंग के कारण बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- PAN 2.0: QR कोड वाला पैन कार्ड ई मेल पर कैसे पाएं? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

क्रिसमस पर राष्ट्रीय अवकाश

25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह दिन सभी राज्यों में पब्लिक हॉलिडे के रूप में मनाया जाता है. इन छुट्टियों के आधार पर ग्राहक पहले से अपनी वित्तीय प्लानिंग कर सकते हैं.

Latest Stories

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम

LIC-अडानी मामले पर सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक बोले- इसके पीछे की मंशा को समझना होगा; BJP ने कहा- विदेशी ताकतों का हिट जॉब

श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत