PAN 2.0: QR कोड वाला पैन कार्ड ई मेल पर कैसे पाएं? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया
PAN 2.0 के लिए कार्ड होल्डर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके बाद ई पैन कार्ड आवेदक के ई मेल पर भेज दिया जाएगा. यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया.

PAN 2.0 के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. उनमें से एक है कि क्या पुराना पैन अब खराब हो गया है. इस सवाल पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया है. डिपार्टमेंट ने कहा कि PAN 2.0 के तहत, लोगों का पुराना पैन कार्ड बगैर QR कोड के भी वैध है. इससे इतर कार्ड होल्डर पैन में करेक्शन या अपग्रेडेशन भी बिना कोई शुल्क दिए करा सकता है. साथ ही QR कोड वाला पैन कार्ड बगैर कोई चार्ज दिए, होल्डर अपने ईमेल पर मंगा सकता है. लेकिन फिजिकल पैन कार्ड के लिए कार्ड होल्डर को एक तय राशि देनी होगी. आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया.
इसके लिए देना होगा चार्ज
ई मेल पर E-PAN कार्ड मंगाने के लिए कार्ड होल्डर को किसी तरह का चार्ज नहीं देने होगा. हालांकि फिजिकल पैन के लिए कार्ड होल्डर को चार्ज देना होगा. आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार, फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदक को 50 रुपये की निर्धारित फीस देनी होगी. वहीं भारत से बाहर पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए आवेदक को 15 रुपये के अलावा भारतीय डाक शुल्क लिया जाएगा. वहीं ई-पैन कार्ड की बात करें तो आवेदक बगैर कोई शुल्क दिए अपने ई-मेल पर पैन कार्ड मंगा सकता है. आयकर विभाग के डेटाबेस में आपका ईमेल होना चाहिए, अगर नहीं है तब करदाता पैन 2.0 के तहत इनकम टैक्स के डेटाबेस में ईमेल एड्रेस को निशुल्क अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है.
क्या है प्रक्रिया?
- सबसे पहले आपको NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबपेज पर पैन, आधार, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां डालें.
- जानकारियों को डालने के बाद एप्लीकेबल वाले बॉक्स पर टिक करके सबमिट कर दें.
- सबमिट करने के बाद अगला वेबपेज खुलेगा यहां आपको आयकर विभाग के साथ अपडेट किए गए अपने वर्तमान जानकारी को चेक करें. अगले पेज पर आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा. उसे लिखें.
- अगले पेज पर आपके सामने पेमेंट मोड का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा. मोड सेलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
- पेमेंट अमाउंट की पुष्टि करने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें. पेमेंट के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.
- सारी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आवेदक के ईमेल पर ई-पैन चला जाएगा.
Latest Stories

बिना इनकम बढ़ाए ही बढ़ जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, अपनाएं ये तरीके, 550 से उछलकर 750 हो जाएगा Credit score

NPS निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब एक ही पैन से कई स्कीमों में कर सकेंगे निवेश ; लागू होगा मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क

पर्सनल लोन लेना है? क्रेडिट स्कोर के अलावा इन 5 फैक्टर्स पर भी दें ध्यान; समय पर पेमेंट भी जरूरी
