अगले हफ्ते बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टी की लिस्ट, 12 से 18 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां; देखें पूरी डिटेल
जनवरी के दूसरे हफ्ते में बैंक से जुड़े काम करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 12 से 18 जनवरी के बीच अलग अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान स्वामी विवेकानंद जयंती मकर संक्रांति पोंगल तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनाल जैसे त्योहार पड़ रहे हैं.
Bank holidays: जनवरी के दूसरे हफ्ते में बैंक से जुड़े काम करने वालों को पहले से तैयारी करने की जरूरत है. भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती और तमिलनाडु के स्थानीय पर्व शामिल हैं. अगले हफ्ते कई राज्यों में बैंक अलग-अलग दिनों में बंद रहेंगे. ऐसे में चेक नकद लेनदेन और ब्रांच से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं. अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.
12 जनवरी को कहां बंद रहेंगे बैंक
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन वहां सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ब्रांच बंद रहेंगी. अगर आपका खाता पश्चिम बंगाल में है तो ब्रांच से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे. हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.
14 जनवरी मकर संक्रांति पर बैंक अवकाश
14 जनवरी को मकर संक्रांति और माघ बिहू के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन गुजरात ओडिशा अरुणाचल प्रदेश और असम में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इन राज्यों में ब्रांच से जुड़ा कोई काम नहीं हो सकेगा. त्योहार की वजह से यह छुट्टी दी गई है. ग्राहकों को पहले से कैश और जरूरी काम निपटाने की सलाह है.
15 से 17 जनवरी तक तमिलनाडु में लगातार छुट्टी
15 जनवरी को पोंगल और मकर संक्रांति के कारण तमिलनाडु कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 16 जनवरी को तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर दिवस पर छुट्टी रहेगी. 17 जनवरी को उझावर तिरुनाल के कारण फिर बैंक बंद रहेंगे. तमिलनाडु में लगातार 3 दिन ब्रांच बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
| तारीख | छुट्टी का कारण | राज्य / क्षेत्र |
|---|---|---|
| 12 जनवरी | स्वामी विवेकानंद जयंती | पश्चिम बंगाल |
| 14 जनवरी | मकर संक्रांति / माघ बिहू | गुजरात, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम |
| 15 जनवरी | पोंगल / उत्तरायन / माघे संक्रांति | तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम |
| 16 जनवरी | तिरुवल्लुवर दिवस | तमिलनाडु |
| 17 जनवरी | उझावर तिरुनाल | तमिलनाडु |
| 18 जनवरी | रविवार / साप्ताहिक अवकाश | पूरे भारत |
18 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश
18 जनवरी को रविवार है और इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. रविवार को बैंक का साप्ताहिक अवकाश रहता है. इससे पहले और बाद में भी छुट्टियां होने से कई जगह लंबा वीकेंड बन सकता है. ऐसे में बैंक से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटा लें.
बैंक बंद होने पर कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक छुट्टी के दिन भी ग्राहक ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. यूपीआई एटीएम और ऐप आधारित सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी. हालांकि चेक और प्रोमिसरी नोट से जुड़े लेनदेन छुट्टी वाले दिन नहीं होंगे. किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए पहले से प्लान बनाना बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें- 11 जनवरी को यूपी के 25 जिलों में 4°C तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल
छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग हो सकती हैं
यह ध्यान रखना जरूरी है कि बैंक छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होतीं. स्थानीय त्योहारों और जरूरतों के हिसाब से छुट्टियां अलग अलग हो सकती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से छुट्टी की पुष्टि कर लें. इससे आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सकता है.