11 जनवरी को यूपी के 25 जिलों में 4°C तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल

11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के करीब 25 जिलों में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बना रहेगा. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पहाड़ी राज्यों में भी ठंड, पाला और बर्फबारी का असर जारी रहने का अनुमान है.

शीतलहर अलर्ट Image Credit: PTI

भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक इस समय कड़ाके की सर्दी ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. शीतलहर, घना कोहरा और गिरता तापमान उत्तर भारत में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. हालात ऐसे हैं कि देश के करीब 50 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 जनवरी के बीच ठंड का यह प्रकोप और तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोल्ड वेव के साथ घना से अति घना कोहरा छाया रह सकता है और कई जगहों पर पाला गिरने की स्थिति बन सकती है.

यूपी में बढ़ेगी ठंड की मार

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है और प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को राज्य के करीब 25 जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है. इनमें झांसी, बांदा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, पीलीभीत और बरेली समेत अन्य जिले शामिल हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी 2026 को सुबह 8:30 बजे प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया. IMD के आंकड़ों के अनुसार आजमगढ़ में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अयोध्या में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा.

सबसे कम तापमान वाली जगहें

क्रमशहरराज्यन्यूनतम तापमान (°C)
1अमृतसरपंजाब1.3
2बल्लबगढ़ (AMFU)पंजाब2.2
3पठानकोट IAFपंजाब2.8
4फरीदकोट (AMFU)पंजाब3.2
5गुरदासपुर (AMFU)पंजाब3.2
6बठिंडा (AMFU)पंजाब3.4
7डाल्टनगंजझारखंड3.5
8नरनौलहरियाणा3.5
9खजुराहोमध्य प्रदेश3.6
10आदमपुरपंजाब3.6
11हलवाड़ापंजाब3.6
12अलवरराजस्थान3.6
13आजमगढ़उत्तर प्रदेश3.7
14गंगानगरराजस्थान3.9
15शिवपुरीमध्य प्रदेश4.0
16चंडीगढ़हरियाणा4.0
17हिसारहरियाणा4.0
18अयोध्याउत्तर प्रदेश4.0
डेटा: 10 जनवरी 2026, सुबह 8:30 बजे IST

दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण की मार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. आईएमडी के मुताबिक, 11 और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान कोहरा छाया रहेगा. वहीं, प्रदूषण भी चिंता बढ़ा रहा है. दिल्ली का AQI 370 के आसपास रहने की संभावना है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल का हाल

राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है. राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3.5 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और अगले एक हफ्ते तक घना कोहरा व शीत दिवस बने रहने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के कारण तापमान शून्य से नीचे चला गया है. पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, लाहौल-स्पीति और कुकुमसेरी जैसे इलाकों में माइनस तापमान और पाला जमने के आसार हैं. 15 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर फिर मौसम बदल सकता है.