Bihar Assembly Election Live Updates: राधोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेजप्रताप भी पीछे, जानें दूसरी VIP सीटों का हाल

बिहार में इस समय चुनावी माहौल अपने चरम पर है और अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं. एग्जिट पोल्स में अधिकतर सर्वे ने भविष्यवाणी की है कि NDA को बड़ी जीत मिल सकती है. इससे विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में चिंता बढ़ गई है. इन चुनावों में कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर पूरे राज्य की नजर टिकी रहती है, क्योंकि इन्हें सत्ता और राजनीति का केंद्र माना जाता है. आइए इन सीटों का लाइव अपडेट देखें:

बिहार विधानसभा चुनाव Image Credit: TV9 Hindi.com

Bihar Assembly election Live Updates: बिहार में सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इन्हीं नतीजों से पता चलेगा कि अगली सरकार कौन बनाएगा. इसके साथ ही यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, और रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर तीनों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. शुरूआती रुझानों में NDA को 196, MGB को 44 और JSP को 0 सीटों पर नजर बढ़त बनती नजर आ रही है. ऐसे में आइए उन 15 हॉट सीट पर नजर डालते है जिनपर कांटे की टक्कर होगी. 83 सीटों पर बढ़त के साथ NDA सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है, जबकि JDU 79 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी दिख रही है.

टॉप हाई-स्टेक्स सीटें

उम्मीदवार का नामविधानसभा सीटपार्टीस्‍टेटस्‌
तेजस्वी प्रसाद यादवराघोपुरRJDपीछे
सम्राट चौधरीतारापुरBJPआगे
तेज प्रताप यादवमहुआJSJDपीछे
विजय कुमार सिन्हालखीसरायBJPपीछे
मैथिली ठाकुरअलीनगरBJPआगे
मंगल पांडेसिवानBJPआगे
अनंत कुमार सिंहमोकामाJDUआगे
तारकिशोर प्रसादकटिहारBJPआगे
रेनू देवीबेतियाBJPपीछे
मनीष कश्यपचानपतियाJSPपीछे
खेसारी लाल यादवछपराRJDपीछे

इन सीटों पर डालें नजर

Tejashwi Yadav (Raghopur) Election Result Update:

स्थिति: पीछे
प्रमुख मुकाबला: सतीश कुमार (NDA)
वोट अंतर: 3000

Tej Pratap Yadav (Mahua) Election Result Update:
स्थिति: पीछे
प्रमुख मुकाबला: मुकेश रौशन (RJD)
वोट अंतर: 10776

Samrat Choudhary (Tarapur) – Election Result Update:
स्थिति: आगे
प्रमुख मुकाबला: अरुण कुमार (RJD)
वोट अंतर: 4529

Vijay Kumar Sinha (Lakhisarai) – Election Result Update:
स्थिति: पीछे
प्रमुख मुकाबला: अमरेश कुमार (RJD)
वोट अंतर: 2773

Mathili Thakur (Alinagar) – Election Result Update:
स्थिति: आगे
प्रमुख मुकाबला: विनोद मिश्रा
वोट अंतर: 3794

Mangal Pandey (Siwan) – Election Result Update:
स्थिति: आगे
प्रमुख मुकाबला: अवध बिहारी चौधरी
वोट अंतर: 7832

Anant Singh (Mokama) – Election Result Update:
स्थिति: आगे
प्रमुख मुकाबला: विणा देवी (RJD)
वोट अंतर: 12249

Prem Kumar (Gaya Town) – Election Result Update:
स्थिति: आगे
प्रमुख मुकाबला: अखौरी ओंकार नाथ (INC)
वोट अंतर: 2401

Khesari Lal Yadav (Chhapra) – Election Result Update:
स्थिति: पीछे
प्रमुख मुकाबला: छोटी कुमारी (BJP)
वोट अंतर: 1627

Manish Kashyap (Chanpatia) – Election Result Update:
स्थिति: पीछे
प्रमुख मुकाबला: छोटी कुमारी (BJP)
वोट अंतर: 3726

ऐतिहासिक रिकॉर्ड हुआ था मतदान

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. इस बार राज्य में 67.13 फीसदी मतदान हुआ, जो अपने-आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. अब फैसला होगा कि क्या जेडीयू के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सरकार बनाएंगे और अपना पांचवां कार्यकाल शुरू करेंगे या फिर जनता इस बार बदलाव का रास्ता चुनेगी. ऐसे में आइए उन 15 हॉट सीट पर नजर डालते है जिनपर कांटे की टक्कर होगी.

बिहार चुनाव में कौन-कौन मैदान में?

इस चुनाव में NDA में कुल पांच पार्टियां शामिल हैं, लेकिन टक्कर जेडीयू और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच है, जिन्होंने 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ा है. दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक में RJD, कांग्रेस, CPI ML, अन्य वाम दल और VIP शामिल हैं. इन चुनावों में कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर पूरे राज्य की नजर टिकी रहती है, क्योंकि इन्हें सत्ता और राजनीति का केंद्र माना जाता है. आइए इन सीटों का लाइव अपडेट देखें