CBSE ने 12वीं के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्‍ट

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्‍ट आज घोषित कर दिया है, ऐसे में छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें रोल नंबर समेत कुछ जरूरी क्रेडेंशियल्‍स की जरूरत होगी.

कैसे देखें सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्‍ट Image Credit: money9

CBSE 12th board results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की ओर से जारी होने वाले बोर्ड के नतीजों का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मंगलवार यानी 13 मई को ये इंतजार खत्‍म हो गया. CBSE ने आज दोपहर 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ऐसे में स्‍टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं. वहीं कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट आज दोपहर 1 बजे तक जारी होने की संभावना है.

CBSE बोर्ड की वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्‍ट?

डिजिलॉकर से रिजल्‍ट कैसे चेक करें?

यह भी पढ़ें: कब जारी होंगे CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे, Digilocker पर कैसे चेक करें रिजल्ट, यहां देखें आसान तरीका

स्‍कोरकार्ड की कर लें जांच

बाेर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्कोरकार्ड पर दी गई जानकारी को ध्यान से जांच लें. किसी भी गड़बड़ी के मामले में उन्‍हें तुरंत CBSE से संपर्क करना चाहिए.