CBSE ने 12वीं के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है, ऐसे में छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर समेत कुछ जरूरी क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी.

CBSE 12th board results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की ओर से जारी होने वाले बोर्ड के नतीजों का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मंगलवार यानी 13 मई को ये इंतजार खत्म हो गया. CBSE ने आज दोपहर 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं. वहीं कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे तक जारी होने की संभावना है.
CBSE बोर्ड की वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्ट?
- CBSE 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, या cbseresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध “CBSE बोर्ड कक्षा 10/12 परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें.
- आपका CBSE रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे चेक करें?
- छात्र डिजिलॉकर के जरिए आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाएं.
- “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें और अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें.
- लॉगिन करने के बाद CBSE 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और “सबमिट” करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें या भविष्य के लिए प्रिंट कर लें.
यह भी पढ़ें: कब जारी होंगे CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे, Digilocker पर कैसे चेक करें रिजल्ट, यहां देखें आसान तरीका
स्कोरकार्ड की कर लें जांच
बाेर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्कोरकार्ड पर दी गई जानकारी को ध्यान से जांच लें. किसी भी गड़बड़ी के मामले में उन्हें तुरंत CBSE से संपर्क करना चाहिए.
Latest Stories

एयर इंडिया हादसे के साथ दफन हो गईं ये ख्वाहिशें और मिलन की आस, झकझोर देंगी ये 8 कहानियां

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक से गई जान

Ahmedabad plane crash: ट्रंप से लेकर पुतिन तक ने जताया दुख, जानें किस नेता ने क्या कहा
