युवाओं की बल्ले बल्ले, देशभर में 1,000 स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलेगी केंद्र सरकार
केन्द्र सरकार अलग-अलग इन्डस्ट्री के साथ पार्टनशीप करके 1,000 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट देशभर में तैयार करने जा रही है. साथ ही स्किल वाउचर सिस्टम शुरू करेगी.
भारत सरकार द्वारा युवाओं के ट्रेनिंग पर जोर दे रही है. ताकी वे इन्डस्ट्री के लिए बिल्कुल फिट हो जाए. इसी कड़ी में भारत सरकार ने एक बेहतरीन तरीका निकाला है. केन्द्र सरकार अलग-अलग इन्डस्ट्री के साथ पार्टनशीप करके 1,000 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट देशभर में तैयार करने जा रही है. ऐसे में युवाओं के लिए अपने स्किल को बढ़ाने का एक अच्छा अवसर मिल सकता है. इस बात की जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंट्रप्रनरशिप के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने गुरुवार को दिया.
अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार जल्द ही स्किल वाउचर सिस्टम शुरू करेगी. जिसकी मदद से युवाओं को स्किलफुल बनाया जा सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार 1,000 ट्रेनिंग इन्सटीयूट तैयार करने जा रही है. इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य 200 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) को हब में शामिल करना है. जिसमें देश के 800 संस्थान कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी.
FICCI ग्लोबल स्कीलस् समिट 2024 में अतुल तिवारी ने घोषणा किया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय जल्द ही कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करेगा. अतुल तिवारी ने कहा, “हम एक ऐसे सिस्टम पर काम करना चाहते हैं, जिसके तहत इंडस्ट्री 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई को बेहतर बनाया जा सके. हम बहुत जल्द कौशल्यूचर सिस्टम भी शुरू करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क ने क्रेडिट के संदर्भ में कौशल एवं शिक्षा को बढ़ावा देना शुरू किया. इसके अलावा, अब पाठ्यक्रमों में डिग्री पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत सामग्री कौशल-आधारित या व्यावसायिक शिक्षा-आधारित होना अनिवार्य है.
बुनियादी ढांचे की शिक्षा में कौशल को शामिल करने के प्रयास में भी चल रहे हैं. तिवारी ने बताया, “कक्षा 6 से 12 तक के पाठ्यक्रम को मिश्रित किया गया है. कौशल आधारित शिक्षा को इसमें स्थान दिया गया है. उन्होंने कॉलेज-आधारित डिग्री प्रोग्राम पर चल रहे काम का भी जिक्र किया. अतुल तिवारी ने कौशल विकास को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ जोड़ने के लिए सरकार की ओर से समर्थन पर भी जोर दिया.