Delhi Election: दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान जारी, 5 बजे तक डाले गए 57.70% फीसदी वोट

दिल्ली में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव जारी हैं. 5 बजे तक 57.70% मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने कुल 2,696 स्थानों पर 13,766 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली चुनाव Image Credit: FREEPIK

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज, यानी बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. 5 बजे तक 57.70% मतदान हो चुका है. इस बार दिल्ली में करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जो 700 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रही है तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दल भी दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव आयोग ने कुल 2,696 स्थानों पर 13,766 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

वोटिंग के शुरुआती दो घंटे तक दिल्ली के मतदाताओं में थोड़ा कम उत्साह देखने को मिला, क्योंकि सुबह 9 बजे तक केवल 8.10 फीसदी मतदान हुआ था.

प्रमुख हस्तियों ने डाला वोट

सबसे अधिक 24.87% मतदान नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जो भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है. मतदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, मुख्यमंत्री आतिशी और राहुल गांधी मतदान कर चुके हैं. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी, पति और बेटे के साथ मतदान किया है. अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हीलचेयर पर लेकर मतदान करने पहुंचे हैं.

इन उम्मीदवारों पर हैं सबकी निगाहें

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस नेता अलका लांबा और भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उनका मुकाबला है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में हैं, जहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से उनकी टक्कर है.

इसे भी पढ़ें- किसने बनाई हार्ले-डेविडसन, 121 साल पुराना आइडिया और फिर दुनिया ने देखा कमाल

Latest Stories

कितनी लंबी है अरावली, सबसे ऊंची चोटी कौन; जानें किन राज्यों से गुजरती और कितनी हैं नदियां

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर और कतर म्यूजियम्स के बीच करार, भारतीय बच्चों को मिलेंगे शिक्षा के नए मौके

दिल्ली-NCR में केवल 50 मीटर विजिबिलिटी, UP के इन इलाकों में पहुंचेगा 5 डिग्री पारा, 29 दिसंबर तक कई राज्यों में बढ़ेंगी मुश्किलें

ISRO देगा दुनिया को क्रिसमस गिफ्ट, डायरेक्ट अंतरिक्ष से चलेगा मोबाइल; जानें क्या है BlueBird Block-2 Mission

23 Dec का मौसम: यूपी के 15 शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली में भी पड़ेगा घना कोहरा!

संबंधों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने सस्पेंड की भारतीयों के लिए वीजा सर्विस, इंडिया के एक्शन के बाद लिया फैसला