Duologue NXT: परंपरा और विरासत को तकनीक और साहस से आगे बढ़ा रहीं पूजा जैन गुप्ता
रेडिको खेतान Duologue NXT सीजन 1 के फिनाले एपिसोड में नेतृत्व के दो सशक्त चेहरे साथ दिखे. इस एपिसोड में लक्सर राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स की MD पूजा जैन गुप्ता और टीवी9 नेटवर्क के MD और CEO बरुण दास के बीच दिलचस्प बातचीत हुई. इस दौरान पूजा डिजिटल दुनिया में नेतृत्व, आत्म-अभिव्यक्ति और लेखन के शाश्वत मूल्यों पर अपने विचार साझा करती दिखीं.
Duologue NXT के सीजन 1 के आखिरी एपिसोड में लक्सर राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स की MD पूजा जैन गुप्ता टीवी9 नेटवर्क के MD और CEO बरुण दास की मेहमान बनीं. नेतृत्व के दो सशक्त चेहरों के बीच हुई गहन विचारोत्तेक बातचीत इस सीजन के आखिरी पड़ाव के लिहाज से सटीक बैठती है, जिसमें परंपराओं को तोड़कर प्रामाणिकता के साथ नेतृत्व करने वाली महिलाओं की कामयाबी का जश्न मनाया गया.
एक शख्स की तीन पहचान
बरुण दास ने पूजा को तीन मामलों में पूरी तरह अलग पहचान रखने वाले व्यक्ति के रूप में पेश करते हुए बताया कि पूजा असल में एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने विरासत में मिले एक व्यवसाय की बागडोर संभाली. वहीं, उनके एक व्यक्तित्व ने एक पारंपरिक उद्योग में नेतृत्व को नए सिरे से परिभाषित किया. इसके अलावा एक व्यक्तित्व वह है, जिसने डिजिटल युग में भी निडरता से इनोवेशन को जारी रखा. वहीं, इसका जवाब देते हुए, पूजा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने जानबूझकर ये अलग-अलग व्यक्तित्व बनाए हैं. असल में मैं जैसी हूंं, वैसी ही हूं. मैं अपने दिल और दिमाग को एक जगह रखते हुए वही व्यक्त करती हूंं, जो मुझे सही लगता है.”
दूरदर्शिता से बनी
बातचीत के दौरान पूजा ने अपने पिता, स्वर्गीय डीके जैन को लेकर कहा कि उनकी दूरदर्शिता ने लक्सर को जमीन से ऊपर उठाया. इसके साथ ही कहा कि मां ने उस विरासत को जीवित रखा. वहीं, बरुण दास ने लक्सर के बड़े पैमाने पर बाजार की जड़ों से लेकर एक लग्जरी स्टेटमेंट तक के सफर की सराहना करते हुए कहा, “आपने एक बड़े पैमाने के उत्पाद से शुरुआत की, उसे एक महत्वाकांक्षी उत्पाद बनाया और फिर उसे एक लग्जरी स्टेटमेंट में बदल दिया. यह सिर्फ ब्रांड नहीं बनाया गया है, बल्कि एक सांस्कृतिक पुनर्रचना है.”
केंद्र में शिक्षा और रचनात्मकता
अपनी भविष्य की योजनाओं की झलक पेश करते हुए पूजा ने कहा, “लक्सर की अगली पीढ़ी जल्द ही सामने आएगी.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम शिक्षा और रचनात्मकता के इर्द-गिर्द भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.” वहीं, डुओलॉग के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए, पूजा ने कहा, “बरुण बेमिसाल होस्ट हैं. उनके बेबाक सवाल और उनकी सीधी बात कहने की क्षमता, मुझे बहुत पसंद है. मुझे इस शो में आकर बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि इसे देखने वाली कई महिलाएं अपने काम में प्रेरणा पाने का साहस जुटा पाएंगी.”
पापा रियल हीरो
अपने व्यक्तिगत जीवन के पहलुओं पर बात करते हुए पूजा कहती हैं, “पापा मेरे हीरो और गुरु थे. उन्होंने मुझे दृढ़ता सिखाई, जिसकी मदद से मुझे हर चुनौती का सामना करने में मदद मिली. जब भी मैं लड़खड़ाती थी, तो मेरी मां की ताकत मुझे सबसे पहले लक्सर की याद दिलाती थी.”
लिखना अभिव्यक्ति का जरिया
तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण के बावजूद, पूजा को पूरा विश्वास है कि आत्म-अभिव्यक्ति के एक माध्यम के रूप में लेखन का महत्व कभी कम नहीं होगा. उन्होंने कहा, “अगर आप स्पष्ट रूप से नहीं सोचते और अपने विचारों को लिख नहीं पाते, तो AI आपकी मदद नहीं कर सकता. लेखन संज्ञानात्मक कौशल और भावनात्मक गहराई का निर्माण करता है. यह अभिव्यक्ति की एक ऐसी कला है, जो हमेशा अहम बनी रहेगी.”
विनम्रता की मिसाल
जब उनसे पूछा गया कि वे खुद को एक नेता के तौर पर कैसे आंकती हैं, तो उनकी विनम्रता साफ झलकती है. उन्होंने कहा, “मैं खुद को 6 अंक दूंगी. मुझे अब भी नहीं लगता कि मैंने वो किया है, जो मैं करना चाहती थी.”
दबाव में निखरा व्यक्तित्व
बरुण दास ने बातचीत का समापन करते हुए कहा, “पूजा का सफर एक ऐसे नेता की दबाव में भी धैर्य की कहानी है, जो अपनी किस्मत को मजबूती और दूरदर्शिता से लिखता है. यह इस बात का प्रमाण है कि विरासत असल में विरासत में नहीं मिलती, बल्कि उसे अर्जित किया जाता है.”
यहां देखें पूरा एपिसोड
Duologue NXT Season 1 के फिनाले एपिसोड में पूजा जैन गुप्ता के साथ बरुण दास की बातचीत को News9 पर 15 अक्टूबर, रात 10:30 बजे देख सकते हैं. इसके अलावा Duologue YouTube चैनल (@DuologuewithBarunDas) और News9 Plus ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं.