हिंडन से जम्मू के लिए शुरू हुई उड़ान, नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने जितना लगेगा समय

दिल्ली से जम्मू ट्रेन से यात्रा करने पर 6 से 8 घंटे का वक्त लगता है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों से दिल्ली के आईजीआई तक पहुंचने में भी अमूमन एक-डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. लेकिन, अब हिंडन से जम्मू के लिए सीधे उड़ान शूर हो गई है, जिससे जम्मू तक पहुंचने में नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचने जितना ही समय लगेगा.

हिंडन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NCR से जम्मू-कश्मीर पहुंचने के लिए अब एक और विकल्प मिल गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधे उड़ान की सेवा शुरू हो गई है. खासतौर पर उन लोगों को इससे राहत मिलेगी जिन्हें, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों से रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट के लिए दिल्ली पहुंचना होता है. जम्मू के लिए IGI से सीधे उड़ानें उपलब्ध हैं. लेकिन, नोएडा, गाजियाबाद या पश्चिमी यूपी के शहरों से आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक से जूझते हुए पहुंचना पड़ता है.

अक्सर नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचने में एक से डेढ़ घंटा लग जाता है. वहीं, हिंडन से जम्मू तक फ्लाइट से पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगता है. इस तरह अगर आप नोएडा या गाजियाबाद से जम्मू जा रहे हैं, तो जितनी देर में आप आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उतने समय में हिंडन से जम्मू पहुंच जाएंगे.

पहले दिन कितने यात्रियों ने की यात्रा?

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को हिंडन से जम्मू के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू की गई. इस उड़ान में कुल 162 यात्री थे, जिनमें से हिंडन से जम्मू के लिए पहली 84 पैसेंजर्स सवार हुए. बाकी पैसेंजर चेन्नई से आए थे. इसी तरह रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे जम्मू से हिंडन के लिए रवाना हुई फ्लाइट दोपहर 2:05 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गई, जिसमें कुल 90 यात्री हिंडन पर उतरे.

नोएडा-गाजियाबाद के लोगों को राहत

TOI की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जम्मू से हिंडन एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का कहना है कि गाजियाबाद से जम्मू के लिए शुरू हुई फ्लाइट बहुत सुविधाजनक है. खासतौर पर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों के लिए इससे बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें ट्रैफिक में घंटों तक फंसकर आईजीआई तक नहीं जाना पड़ेगा.

हजारों यात्री पहुंच रहे हिंडन एयरपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट के लिए फिलहाल कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर स्थित मोहन नगर स्टेशन हिंडन एयरपोर्ट के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है. हालांकि, यहां से एयरपोर्ट की दूरी करीब 20 मिनट पैदल चलने जितनी है.

Latest Stories

IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?

ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम

Buniyaad Bharatvarsh Ki: ‘भारत में बनेगा परमानेंट मैग्नेट, घटेगी आयात पर निर्भरता’; बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

मनरेगा में 60:40 क्या खत्म कर देगी रोजगार गारंटी! जानें क्यों उठे सवाल और सरकार के दावे में कितना दम