Ration Card: 15 फरवरी के बाद नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, यूपी में e-KYC करवाना हुआ अनिवार्य

Ration Card e-KYC: यूपी के राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए यूपी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 15 फरवरी आखिरी तारीख तय की है. नहीं तो 15 फरवरी के बाद मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.

राशन कार्ड Image Credit: tv9 भारतवर्ष

e-KYC: उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, फ्री राशन वाले लाभार्थियों को 15 फरवरी 2025 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो तुरंत करा लें, नहीं तो 15 फरवरी के बाद राशन कार्ड से मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिल पाएगी. यूपी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यूपी में राशन कार्ड ई-केवाईसी को पूरा करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है.

ई-केवाईसी क्या है?

ई-केवाईसी (e-KYC) यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर (Know Your Customer) एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से आपकी पहचान को सत्यापित किया जाता है. यह प्रक्रिया मुख्य रूप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि दस्तावेजों के माध्यम से पूरी की जाती है. ई-केवाईसी में बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी किया जाता है, जिसमें आधार कार्ड से जुड़े फिंगरप्रिंट या ओटीपी (OTP) के माध्यम से पहचान सत्यापित की जाती है.

ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

ई-केवाईसी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए राशन कार्ड धारक एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की डजरूरत होती है. इसके अलावा राशन कार्ड से लिंक किया गया मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

e-KYC कैसे करें?

e-KYC को पूरा करने के लिए आपको “मेरा राशन 2.0” मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं. वहां से सर्च बॉक्स में “Mera Ration” टाइप करें और ऐप डाउनलोड करें. डाउनलोड करने के बाद ऐप को इंस्टॉल कर खोलें. उसके बाद ऐप को लॉगिन करें. इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी. आधारकार्ड नंबर दर्ज कराने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा जिसे देने के बाद लॉगिन हो जाएगा. अब इसके बाद आप होम स्क्रीन पर फेमिली डिटेल के आप्शन को चुने. उसके बाद मैनेज फेमिली डिटेल्स आप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आप जरूरी जानकारी दर्ज करें और बॉयोमेट्रिक या फिर ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करें. इसके बाद पूरी जानकारी देने के बाद सबमिट करें. जिसके बाद आपका ई-केवाईसी हो जाएगी.

Latest Stories

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट

500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384