पटना में सोने की चमक बरकरार, 96000 रुपये किलो हुई चांदी

पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि 22 कैरेट 89,950 रुपये और 18 कैरेट 7,550 रुपये प्रति ग्राम रहा. पुराने 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 7,300 रुपये प्रति ग्राम है. चांदी 96,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही.

सोने की कीमतों में आई गिरावट Image Credit: money9

Gold price: बिहार की राजधानी पटना में सोने के दर में चमक बरकरार है. राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को भी सोने की कीमत बढ़ी हुई रही. वहीं राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत स्थिर रही. गुरुवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9660 रुपये प्रति ग्राम रही. वहीं 10 ग्राम का मूल्य 96600 रुपये रहा. सोने की यह कीमत गुरुवार के रेट से ज्यादा है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 7550 रुपये प्रति ग्राम बिका. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के जेवरात का एक्सचेंज रेट 7300 रुपये प्रति ग्राम है.

शुक्रवार को चांदी की चमक भी बरकरार रही. गुरुवार को चांदी के रेट में बढोत्तरी दर्ज की गई थी, जो शुक्रवार को स्थिर रही. राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो रही. इसमें तीन प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 94 रुपये प्रति ग्राम रही. चांदी ऑरनामेंटल (सेल) की कीमत 92 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रुपये प्रति ग्राम है.

ये भी पढ़ें- रिटर्न देने में गोल्ड का भी बाप बनेगा कॉपर ! ये दिग्गज अरबपति बोले अभी से लगाएं पैसा

यूपी में सोने का रेट

लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 अप्रैल को हॉलमार्क वाले 24 कैरेट सोने का रेट 99300 से 96300 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने का रेट 91400 से 88400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 75500 से 72500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, चांदी का भाव 98700 से 95700 रुपये दर्ज किया गया. खास बात यह है कि इसमें मेकिंग चार्ज और जीएसटी शामिल नहीं है.

पटना में सोने का रेट

कैरेट / प्रकारदर (₹ प्रति ग्राम)
24 कैरेट (999)₹9660
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल सेल₹8995
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल परचेज₹8745
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल सेल₹7550
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल परचेज₹7300

पटना में चांदी का भाव

प्रकारदर (₹)इकाईजीएसटी विवरण
चांदी (सेल)₹96,000प्रति किलोग्राम3% जीएसटी अतिरिक्त
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल (सेल)₹94.00प्रति ग्राम3% जीएसटी अतिरिक्त
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल (परचेज)₹91.00प्रति ग्राम3% जीएसटी अतिरिक्त
ऑरनामेंट्स (सेल)₹92.00प्रति ग्राम3% जीएसटी अतिरिक्त
ऑरनामेंट्स (परचेज)₹89.00प्रति ग्राम3% जीएसटी अतिरिक्त

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी की एक क्रीम सब पर पड़ गई भारी, हैसियत में 80 गुना बड़ी कंपनी को

Latest Stories

दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम