GST चोरी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 साल में 7.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची; 1.79 लाख करोड़ की ITC धोखाधड़ी भी शामिल
2023-24 में 2.30 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई. इसमें 36,374 करोड़ रुपये ITC धोखाधड़ी से जुड़े थे. 2022-23 में 1.32 लाख करोड़ रुपये की चोरी पकड़ी गई. इसमें 24,140 करोड़ रुपये ITC धोखाधड़ी थी. 2021-22 में 73,238 करोड़ रुपये और 2020-21 में 49,384 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई.

GST: पिछले पांच सालों में CGST अधिकारियों ने 7.08 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है. इसमें से 1.79 लाख करोड़ रुपये की चोरी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) धोखाधड़ी से जुड़ी है. यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में दी. 2024-25 वित्त वर्ष में CGST अधिकारियों ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी. इसमें 30,056 मामले थे. इनमें से 15,283 मामले ITC धोखाधड़ी के थे. इनकी अमाउंट 58,772 करोड़ रुपये थी.
2023-24 में 2.30 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई. इसमें 36,374 करोड़ रुपये ITC धोखाधड़ी से जुड़े थे. 2022-23 में 1.32 लाख करोड़ रुपये की चोरी पकड़ी गई. इसमें 24,140 करोड़ रुपये ITC धोखाधड़ी थी. 2021-22 में 73,238 करोड़ रुपये और 2020-21 में 49,384 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई.
वित्त वर्ष | कुल जीएसटी चोरी (करोड़ रुपये) | ITC धोखाधड़ी (करोड़ रुपये) |
---|---|---|
2024-25 | 2,23,000 | 58,772 |
2023-24 | 2,30,000 | 36,374 |
2022-23 | 1,32,000 | 24,140 |
2021-22 | 73,238 | 28,022 |
2020-21 | 49,384 | 31,233 |
कुल | 7,08,000 | 1,79,000 |
पिछले पांच सालों (2020-21 से 2024-25) में कुल 91,370 मामलों में 7.08 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई. इस दौरान Voluntary Deposit के माध्यम से 1.29 लाख करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई. इसमें 44,938 मामले ITC धोखाधड़ी के थे, जिनकी राशि 1.79 लाख करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़े: टेस्ला ने लॉन्च किया पहला चार्जिंग स्टेशन, DC-AC से लैस है सुपरचार्जिंग स्टॉल; जानें कितना लगेगा चार्ज
उठाए जा रहे हैं कई कदम
चौधरी ने बताया कि सरकार और GSTN जीएसटी चोरी रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. इनमें ई-इनवॉइसिंग, जीएसटी एनालिटिक्स, सिस्टम द्वारा गलतियों की पहचान, जोखिम के आधार पर रिटर्न की जांच और ऑडिट के लिए टैक्सपेयर्स का चयन शामिल है. ये कदम टैक्स की सुरक्षा और चोरी करने वालों को पकड़ने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
Latest Stories

6 रन से भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबर; मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास

पाम ऑयल आयात में 10% गिरावट, सोया ऑयल ने मारी बाजी, दिखने लगा सरकार की इस योजना का असर

IRCTC सस्ते में करा रहा माता वैष्णो देवी और चेनाब ब्रिज का टूर, रहना-खाना सब फ्री; जानें 4 दिन का चार्ज
