ट्रेन के जनरल डिब्बों की बदलने वाली है सूरत, पटरी पर जल्द दौड़ेगी अमृत भारत 2.0, देखें तस्वीरें

वंदे भारत के बात अमृत भारत 2.0 को लाने की तैयारी शुरू हो गई है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में 50 नए अमृत भारत बनाए जाएंगे. देखें तस्वीर.

भारतीय रेलवे ने देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन को बिहार को अलॉट किया है. Image Credit: @Money9live/@AshwiniVaishnaw

भारत में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत कुछ समय पहले हुई  थी. अब सरकार उसी के तर्ज पर मिडिल और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप के यात्रियों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अमृत भारत के नए वर्जन को लाने की तैयारी शुरू कर दी है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार, 10 जनवरी को 50 नए अमृत भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा कर दी है. दरअसल केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगले दो साल में ICF 50 अमृत भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग करेगा.

फोटो क्रेडिट- X/@AshwiniVaishnaw

मिडिल और लोअर इनकम ग्रुप के लिए खास

आईसीएफ के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेनों को खास तौर पर मध्यम और निम्न इनकम ग्रुप के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके इतर उन्होंने अमृत भारत 2.0 में होने वाले कई सुधार पर भी रौशनी डाली. उन्होंने कहा कि 2.0 वर्जन में 12 बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें सेमी ऑटोमैटिक कपलेट्स, मॉड्यूलर टॉयलेट, चेयर पिलर्स और पार्टिशन, इमरजेंसी टॉक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम जैसे कई दूसरी बदलावों को शामिल किया है.

फोटो क्रेडिट- X/@AshwiniVaishnaw

दो वर्षों में पूरा होगा काम

केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने अमृत भारत के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने पर भी जोर डाला. उन्होंने कहा, “आने वाले दो वर्षों में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 50 अमृत भारत सीरीज 2.0 ट्रेनों को बनाई जाएंगी. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सस्ती सेवा और अच्छी क्वालिटी के सीट और बाकी सर्विसेज का एक्सपीरिएंस मिलेगा.” इसके अलावा दूसरे सीरीज में पैंट्री कार के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है.

फोटो क्रेडिट- X/@AshwiniVaishnaw

अमृत भारत को वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत के पहले सीरीज (जिसकी लॉन्चिंग 2024 में हुई थी) के एक्सपीरिएंस के आधार पर डिजाइन किया गया है. जनरल डिब्बों में आरामदायक सीटें, चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल फोन और पानी की बोतल रखने की जगह जैसी दूसरी सुविधाएं शामिल की गई हैं.

Latest Stories

सर्दी की गिरफ्त में आया देश का बड़ा हिस्सा, मंगलवार को घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं ये राज्य, IMD ने किया अलर्ट

IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट