‘दुनिया की विकास रफ्तार स्थिर लेकिन भारत हुआ कमजोर’, IMF चीफ ने जताई आशंका

शुक्रवार को अपनी वार्षिक मीडिया बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि 2025 में ग्लोबल स्तर पर विकास दर स्थिर रहने की उम्मीद है हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में थोड़ी कमजोर रहेगी.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष Image Credit: @Tv9

IMF Chief Forecasts: इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड यानी IMF ने 2025 में भारत के विकास को लेकर थोड़ी परेशान करने वाली खबर दी है. आईएमएफ चीफ ने कहा कि 2025 में दुनिया के विकास की रफ्तार स्थिर रहने की उम्मीद है उसके बावजूद भारत की ग्रोथ कमजोर रहेगी. इससे इतर उन्होंने इस साल विश्व में काफी अनिश्चितता को लेकर भी आशंका जताई.

“कमजोर हुआ भारत”

शुक्रवार को अपनी वार्षिक मीडिया बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि 2025 में ग्लोबल स्तर पर विकास दर स्थिर रहने की उम्मीद है हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में थोड़ी कमजोर रहेगी. इसके अलावा उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं बताया. अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर जॉर्जीवा को बेहतरी की उम्मीद है. 

उन्होने कहा, “अमेरिका की अर्थव्यवस्था उम्मदी से बेहतर प्रदर्शन कर रही है जबकि यूरोपीय संघ में विकास धीमा हो रहा है. चीन में महंगाई के साथ घरेलू मांग भी में कमी आ रही है. वहीं ब्राजील महंगाई का सामना कर रहा है. इसके अलावा भारत भी थोड़ा कमजोर हुआ है. हमें उम्मीद है कि 2025 में काफी अनिश्चितता होगी, खासकर अमेरिका की व्यापार नीतियों को लेकर.”

20 को शपथ लेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. जो बाइडन के बाद वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. ट्रंप ने कुछ समय पहले चीन, कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों पर अतिरिक्त शुल्क की योजना को लेकर घोषणा की है. जॉर्जीवा ने इंफ्लेशन को लेकर कहा कि आईएमएफ को उम्मीद है कि वैश्विक डिफ्लेशन जारी रहेगा.

जुलाई में ग्लोबल फोरकास्ट कम था

2024 के जुलाई महीने में आईएमएफ की ओर से 2025 के लिए जारी ग्लोबल ग्रोथ फोरकास्ट 3.2 फीसदी से कम रखा गया था. वहीं 2024 के लिए 3.2 फीसदी रखा गया था. इससे इतर, आईएमएफ ने ये चेतावनी भी दी है कि मिड टर्म ग्लोबल ग्रोथ पंच साल में 3.1 फीसदी के आस पास रहेगा जो कोरोना से पहले के ट्रेंड से भी नीचे है.

Latest Stories

पाकिस्‍तानी न्‍यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटी पाबंदी, अफवाह फैलाने पर लगा था बैन

27 लाख बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे हड़ताल, बाधित हो सकती है पावर की सप्लाई

Robotic Joint Replacement Surgeries: एडवांस्‍ड ऑर्थोपेडिक इलाज के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियां ऐसे करें पहल

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी