सरकार देगी इंटर्नशिप, हर महीने मिलेंगे ₹5000… कैसे उठाएं फायदा?
बजट में सरकार ने ऐलान किया था कि 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी. यहां पढ़ें किन्हें मिल सकती है? कितना पैसा मिलेगा? कहां मिलेगी इंटर्नशिप? और इसके लिए अप्लाई कैसे करना है?
बजट में सरकार ने घोषणा की थी कि 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराई जाएगी. इसी से जुड़ा अपडेट हाथ लगा है. इस इंटर्नशिप योजना को 3 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है, फिलहाल इस योजना को टेस्ट किया जाएगा. यह जानकारी सीएनबीसी टीवी 18 ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में सूत्रों के हवाले से दी है. सूत्रों के मुताबिक, इंटर्नशिप के लिए 13 अक्टूबर से अप्लाई किया जा सकेगा. हालांकि फिलहाल इंटर्नशिप केवल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियां ही मुहैया करवाएगी.
सीएनबीसी टीवी 18 सूत्रों के हवाले से यह भी बताया कि इस योजना को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी समूह और महिंद्रा कंपनी अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं.
किन्हें मिलेगी इंटर्नशिप?
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 21 से 24 साल की होनी चाहिए, साथ ही आपके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
वहीं अगर आप कोई कोर्स कर रहे हैं तब आप इसके साथ इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे, आपके किसी और नौकरी के साथ भी इंटर्नशिप नहीं कर सकेंगे. हां अगर आप कोई ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं तो आप इंटर्नशिप कर सकते हैं.
इंटर्नशिप में कितना पैसा मिलेगा?
हर इंटर्न को महीने में 5000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसमें से 4500 रुपये सरकार की ओर से मिलेंग और बाकी 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड में से देगी. इसके अतिरिक्त सरकार एक बार 6000 रुपये भी देगी.
कहां कर सकेंगे अप्लाई?
सरकार इसके लिए एक इंटर्नशिप का पोर्टल बनाएगी जिसे अप्लाई करने वाले, खुद इंटर्न्स और कंपनी भी इस्तेमाल करेगी.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को एक फॉर्म भरना होगा जिसमें उन्हें अपनी रुचि और स्किल्स की जानकारी देनी होगी. यह पोर्टल आपको बता देगा कि आप किस कंपनी के लिए फिट बैठते हैं और ऑटोमैटिकली आपका सीवी तैयार कर दिया जाएगा.