DC vs CSK: नहीं चला धोना का जादू, दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, केएल राहुल ने संभाली पारी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नईस सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने बाजी मार ली. वहीं अपने होमग्राउंड पर चेन्नई ने लगातार दूसरा मुकाबला हारा है. दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने टीम की कमान को संभाले रखा.

दिल्ली ने मारी बाजी Image Credit: @PTI

IPL 2025 DC vs CSK: आईपीएल का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई में खत्म हुआ. मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उसने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे. दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रनों का योगदान दिया. लोकेश ने 51 गेंदों में यह शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं दूसरी ओर से चेन्नई के लिए खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.

दिल्ली की पारी

दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है. केएल के अलावा दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 33 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रन, अक्षय पटेल ने 21 रन और समीर रिजवी ने 20 रनों की पारी खेली. विपराज निगम 1 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे इतर, जेक फ्रेजर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. वहीं बॉलिंग एंड की बात करें तो खलील अहमद ने 2 विकेट लिए. रविंद्र जडेजा, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया.

चेन्नई की कमजोर पारी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. यानी अपने होम ग्राउंड पर टीम को दिल्ली ने हरा दिया. 184 रनों का टारगेट चेज करने के लिए उतरी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. इसमें विजय शंकर ने 69 और महेंद्र सिंह धोनी ने 30 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने 26 बॉल पर 30 रन बनाए वहीं शंकर ने 54 गेंद में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे इतर, रविंद्र 3, कॉनवे ने 13, कप्तान गायकवाड़ ने मात्र 5 रन और दुबे ने 18 रनों की पारी खेली. चेन्नई की शुरुआत काफी धीमी रही. एक के बाद एक गिरे विकेट ने टीम के विश्वास को और कम कर दिया.

Latest Stories

“ऐसे सामान खरीदें जिसमें हो भारतीयों का खून-पसीना”, ट्रंप को इशारों-इशारों में चेतावनी के साथ PM मोदी ने स्वदेशी पर दिया जोर

सीहोर में सीएम मोहन यादव ने किया 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान, चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा