IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

IPL 2026 Auction: महाराष्ट्र के ऑलराउंडर को थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि पिछले सीजन में उन पर अपनी भारी कीमत का दबाव साफ दिख रहा था. अय्यर KKR के लिए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बना पाए थे. हैरानी की बात है कि मिलर को सिर्फ एक ही बोली मिली, जो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आई.

वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने खरीदा. Image Credit: RCB/IPL

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी-ऑक्शन में भारी सैलरी कट का सामना करना पड़ा है. वेंकटेश अय्यर, जिन्हें 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्हें इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. यह उनकी सैलरी में 70.52 फीसदी की बड़ी गिरावट है.

खराब रहा था पिछला सीजन

हालांकि, महाराष्ट्र के ऑलराउंडर को थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि पिछले सीजन में उन पर अपनी भारी कीमत का दबाव साफ दिख रहा था. अय्यर KKR के लिए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बना पाए थे, उनका स्ट्राइक रेट 139 था और उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जो फ्रेंचाइजी के लिए एक निराशाजनक सीजन साबित हुआ. यह 2024 में KKR के टाइटल जीतने वाले सीजन में उनके प्रदर्शन से बिल्कुल अलग था, जब उन्होंने 15 मैचों में 159 के शानदार स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे.

KKR ने छोड़ा साथ

दिलचस्प बात यह है कि KKR ने अय्यर के लिए बोली लगाई और RCB के साथ दो-तरफा मुकाबले में तब तक बनी रही जब तक कीमत 6.80 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच गई. हालांकि, उन्होंने 7 करोड़ रुपये से आगे न जाने का फैसला किया, क्योंकि वे पहले ही कैमरन ग्रीन पर काफी पैसा लगा चुके थे, जिन्हें उन्होंने नीलामी में रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वैल्यूएबल खरीदारी

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी में डेविड मिलर को सिर्फ 2 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL नीलामी के इतिहास में सबसे बड़ी वैल्यू वाली खरीदारी में से एक पूरी की. अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज से काफी बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी.

मिलर को मिली सिर्फ एक बोली

हैरानी की बात है कि मिलर को सिर्फ एक ही बोली मिली, जो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आई. बाकी फ्रेंचाइजी की तरफ से दिलचस्पी की कमी ने सबको चौंका दिया, खासकर मिलर की सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे भरोसेमंद फिनिशर में से एक के तौर पर पहचान को देखते हुए.

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को अपनी पिछली सैलरी की तुलना में 73.33 प्रतिशत सैलरी कट का सामना करना पड़ा, क्योंकि पिछले साल उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

सस्ते सौदे

दिल्ली कैपिटल्स ने एक और सस्ते सौदे के साथ अपनी टीम को और मजबूत किया, इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को 2 करोड़ रुपये में खरीदकर एक समझदारी भरा कदम उठाया, जबकि मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को सिर्फ 1 करोड़ रुपये में वापस टीम में शामिल किया.

सबसे बड़ा पर्स

नीलामी का पहला घंटा काफी अजीब रहा, जिसमें फ्रेंचाइजी कई बड़े नामों पर बोली लगाने में हिचकिचा रही थीं. लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, रचिन रवींद्र जैसे बड़े खिलाड़ी, साथ ही घरेलू स्टार पृथ्वी शॉ और सरफराज खान शुरुआत में अनसोल्ड रहे. चेन्नई सुपर किंग्स और KKR ही ऐसी टीमें थीं जिनके पास बड़ा पर्स था, इसलिए ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने पहले राउंड में बड़े नामों को जाने दिया, इस उम्मीद में कि नीलामी के तेज दौर में उन्हें वापस लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2026 Live: 22 साल के पथिराना पर पैसों की बौछार, KKR ने फिर लगाया सबसे बड़ा दांव; लुटाए इतने करोड़

Latest Stories

IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?

ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम

Buniyaad Bharatvarsh Ki: ‘भारत में बनेगा परमानेंट मैग्नेट, घटेगी आयात पर निर्भरता’; बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

मनरेगा में 60:40 क्या खत्म कर देगी रोजगार गारंटी! जानें क्यों उठे सवाल और सरकार के दावे में कितना दम

Weather ALERT! यूपी, दिल्‍ली से एमपी तक छाएगा घना कोहरा, ठंड से होगी ठिठुरन; उत्तरी राज्‍यों में बारिश की संभावना