IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?
IPL Auction 2026 Who is Auqib Nabi Dar: DC के फैंस इस 'स्विंग किंग' को बड़े मंच पर चमकते हुए देखने के लिए उत्साहित होंगे. कश्मीर के मुश्किल मैदानों से लेकर करोड़ों की डील तक का उनका सफर कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरणा देगा. बिडिंग दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नबी की बेस प्राइस पर शुरू की थी.
IPL Auction 2026 Who is Auqib Nabi Dar: अबू धाबी में IPL 2026 के ऑक्शन में एक रोमांचक पल में दिल्ली कैपिटल्स ने अकीब नबी डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जम्मू और कश्मीर के इस अनकैप्ड बॉलिंग ऑलराउंडर की कीमत उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये से 28 गुना अधिक हो गई. यह डील इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनका डेब्यू है और एक उभरते हुए सितारे के तौर पर उनकी जगह पक्की करती है.
जोरदार बोली
बिडिंग दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नबी की बेस प्राइस पर शुरू की. राजस्थान रॉयल्स जल्दी ही इस रेस में शामिल हो गई और कीमत को 1 करोड़ रुयये से ऊपर पहुंचा दिया. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैदान में उतरी. उसने DC के साथ बोली लगाई जब तक कि रकम 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.2 करोड़ रुपये पर देर से एंट्री मारी. हालांकि, दिल्ली मजबूत से बनी रही. आखिरकार, उन्होंने 29 साल के खिलाड़ी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया और बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया. इससे नबी IPL इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों (जिन खिलाड़ियों ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है) में से एक बन गए हैं.
बारामूला का उभरता सितारा
4 नवंबर 1996 को बारामूला, जम्मू और कश्मीर में जन्मे औकिब नबी डार एक साधारण परिवार में पले-बढ़े, जहां उनके पिता एक इंग्लिश टीचर थे. वो चाहते थे कि अकीब डॉक्टर बनें. इसके बजाय, नबी ने सीमित सुविधाओं वाले स्थानीय धूल भरे मैदानों पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन के एक्शन को कॉपी किया.
क्या बनाता है खास?
यह दाएं हाथ का मीडियम पेसर दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने, घातक यॉर्कर फेंकने और पुरानी गेंद को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए जाना जाता है. उनके लंबे हाथ उन्हें एक उपयोगी निचले क्रम का बल्लेबाज भी बनाते हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में सक्षम हैं. नबी ने 2020 में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और 36 मैच खेले हैं, जिसमें 125 से अधिक विकेट लिए हैं और लगभग 870 रन बनाए हैं.
जोरदार सफलता
अकीब नबी डार को हाल के सीजन में सफलता मिली. 2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 13.93 की औसत से 44 विकेट लिए, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा थे. उन्होंने 2025-26 में भी यही फॉर्म जारी रखा, शुरुआती राउंड में 29 विकेट लिए, जिसमें तीन बार पांच विकेट अपने नाम किया. इसमें राजस्थान के खिलाफ 7/24 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है.
धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 8 से कम की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए, जिससे उनके व्हाइट-बॉल स्किल्स साबित हुए. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया और चार गेंदों में चार विकेट चटकाए थे. नबी अपने पहले IPL सीजन की तैयारी कर रहे हैं. DC के फैंस इस ‘स्विंग किंग’ को बड़े मंच पर चमकते हुए देखने के लिए उत्साहित होंगे. कश्मीर के मुश्किल मैदानों से लेकर करोड़ों की डील तक का उनका सफर कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरणा देगा.