IPL के खिलाड़ियों को मिलेगी ₹1 करोड़ की मैच फीस, जय शाह बोले ‘नए युग की शुरुआत’

IPL Match Fees: BCCI के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि IPL 2025 से हर खिलाड़ी को अलग से मैच की फीस भी दी जाएगी जो 7.5 लाख रुपये होगी. इससे कम कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों को फायदा होगा.

IPL के खिलाड़ियों को मिलेगी ₹1 करोड़ की मैच फीस, जय शाह बोले 'नए युग की शुरुआत' Image Credit: NurPhoto/PTI

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव ने इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. अब आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को अलग से मैच की फीस दी जाएगी और यह राशि 7.5 लाख रुपये होगी. आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई की ओर से यह बड़ा ऐलान है.

बीसीसीआई जो फीस देगा वह कॉन्ट्रैक्ट के पैसों से अलग होगी. इसके लिए फ्रेंचाइजी को एक सीजन में मैच फीस के रूप में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 12.60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यह राशि फ्रैंचाइजी के नीलामी पर्स से अलग होगी.

किन खिलाड़ियों को होगा फायदा?

जिन खिलाड़ियों की फीस करोड़ों में होती है उनके लिए तो यह अतिरिक्त कमाई होगी ही लेकिन इससे खासकर उन खिलाड़ियों को फायदा होगा जो कम कीमत पर बिकते हैं.

मान लीजिए कोई खिलाड़ी 20 लाख रुपये में बिकता है तो उसे एक मैच की अतिरिक्त फीस 7.5 लाख रुपये मिलेंगे और अगर वह खिलाड़ी कम से कम 14 मैच खेल लेता है तो उसे कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपये मिल जाएंगे.

जय शाह ने क्या कहा?

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, “आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को सेलिब्रेट करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू कर रहे हैं. एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को कॉन्ट्रैक्ट के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. हर फ्रेंचाइजी को मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है.”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चर्चा जारी है कि आईपीएल कथित तौर पर नवंबर के आखिरी में खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करने पर विचार कर रहा है, लेकिन रिटेंशन नियमों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

इस साल की शुरुआत में, मुंबई में टीम मालिकों के साथ एक बैठक के दौरान, आईपीएल ने संकेत दिए थे कि नियम अगस्त के आखिरी तक साझा किए जाएंगे, लेकिन देरी हुई है.

Latest Stories

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम

LIC-अडानी मामले पर सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक बोले- इसके पीछे की मंशा को समझना होगा; BJP ने कहा- विदेशी ताकतों का हिट जॉब