डिविडेंड से लगातार इनकम चाहते हैं? ये 10 PSU कंपनियां कराती हैं खूब कमाई, 100 रुपये से सस्ते शेयर भी शामिल

स्थिर आय चाहने वाले निवेशकों के लिए कुछ सरकारी कंपनियां एक बार फिर चर्चा में हैं. लगातार डिविडेंड देने का ट्रैक रिकॉर्ड, बेहतर कैश फ्लो और बढ़ती यील्ड ने इन शेयरों को खास बनाया है. बाजार में इन्हें ऐसे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जहां जोखिम के साथ नियमित आय की संभावना बनी रहती है.

PSU कंपनियां Image Credit: Money9 Live

Best Dividend PSU Stock: जो निवेशक शेयर बाजार में स्थिर आय यानी डिविडेंड को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए FY25 कई पब्लिक सेक्टर की कंपनियों (PSU) ने मजबूत विकल्प पेश किए हैं. दिसंबर 31, 2025 के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर और पिछले तीन वित्त वर्षों (FY23–FY25) में लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनियों को शामिल करते हुए कुछ PSU स्टॉक्स ने आकर्षक डिविडेंड यील्ड दी है. ये कंपनियां न सिर्फ नियमित डिविडेंड दे रही हैं, बल्कि हर साल यील्ड में भी सुधार दिखा रही हैं.

MSTC सबसे आगे, Coal India का स्थिर प्रदर्शन

मिनी रत्न कंपनी MSTC ने FY25 में कुल तीन अंतरिम डिविडेंड के जरिए 40.5 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया. इससे इसका डिविडेंड यील्ड 7.7% रहा, जो इस सूची में सबसे ज्यादा है. FY24 में कंपनी ने 15.5 रुपये और FY23 में 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था.

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी Coal India ने FY25 में 6.6% का डिविडेंड यील्ड दिया. FY24 में यह 6.4% और FY23 में 6.1% था. लगातार बढ़ती यील्ड इसे डिविडेंड निवेशकों के लिए भरोसेमंद बनाती है.

Balmer Lawrie की कंपनियों का डिविडेंड

Balmer Lawrie Investments, जो पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन NBFC है, ने FY25 में 5.9% की डिविडेंड यील्ड दी. FY24 में यह 5.2% और FY23 में 4.5% रही थी. Balmer Lawrie & Company ने FY25 में 4.6% की डिविडेंड यील्ड दी, जो FY24 के समान और FY23 से ज्यादा है.

तेल, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर की कंपनियों का क्या रहा हाल

गैस और ऑयल से ताल्लुक रखने वाली कंपनी GAIL (India) ने FY25 में 4.4% की डिविडेंड यील्ड दिया. यह आंकड़ा FY24 और FY23 से काफी बेहतर है.

वहीं बैंकिंग कंपनी UTI AMC ने FY25 में 22 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया और इसकी यील्ड 4.2% रही. Power Finance Corporation ने FY25 में 4.4% की यील्ड दर्ज की, जो पिछले दो सालों की तुलना में लगातार बढ़ी है.

ONGC ने FY25 में 5.1% की डिविडेंड यील्ड दी, जो पिछले साल के बराबर है, जबकि FY23 में यह 4.7% थी. वहीं पावर सेक्टर की फाइनेंस कंपनी REC ने FY25 में 5% की यील्ड दी, जो FY24 के 4.5% और FY23 के 3.5% से बेहतर है.

भारत की सबसे बड़ी आयरन ओर उत्पादक कंपनी NMDC ने FY25 में 4% का डिविडेंड यील्ड दिया, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में साफ तौर पर बेहतर है.

कंपनी का नामFY25 डिविडेंड यील्ड (%)मौजूदा शेयर प्राइस (रुपये)
MSTC7.7%528.30
Coal India6.6%427.90
Balmer Lawrie Investments5.9%73.36
ONGC5.1%241.46
REC5.0%380.65
Balmer Lawrie & Company4.6%184.43
Power Finance Corporation4.4%375.95
GAIL4.4%175.38
UTI AMC4.2%1127.70
NMDC4.0%84.53

यह भी पढ़ें: इस ट्रांसफॉर्मर कंपनी को मिला ₹22,39,05,000 का मेगा ऑर्डर, 2 साल में ₹16 से ₹152 बना मल्टीबैगर स्टॉक, 5 साल में 61% CAGR ग्रोथ

ये आंकड़े दिखाते हैं कि PSU सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं जो नियमित और बढ़ता हुआ डिविडेंड दे रही हैं. लंबी अवधि के आय-केंद्रित निवेशकों के लिए ये स्टॉक्स स्थिर कैश फ्लो का मजबूत विकल्प बन सकते हैं, हालांकि निवेश से पहले जोखिम और वैल्यूएशन पर ध्यान देना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.