अगले हफ्ते ये 4 शेयर करेंगे एक्स डेट पर ट्रेड; बोनस, स्टॉक स्प्लिट और बायबैक से मचेगी हलचल, रखें नजर
अगले हफ्ते बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और शेयर बायबैक जैसे बड़े कॉरपोरेट ऐलानों के चलते कई शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है. ओरिएंट टेक्नोलॉजीज समेत कुछ और दूसरे शेयर शामिल होंगे. रिकॉर्ड डेट से पहले तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
Bonus, Stock Split and buyback record date: अगले कारोबारी हफ्ते यानी 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 के बीच शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं. दरअसल कई कंपनियां बोनस इश्यू बांअने समेत स्टॉक स्प्लि और बायबैक की वजह से चर्चाओं में रहेंगी. इन कंपनियों के ऐलान के चलते इनके शेयर अपने-अपने एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. तो कौन-से हैं वो शेयर जिन पर रहेगी निवेशकों की नजर आइए जानते हैं.
Orient Technologies का बोनस शेयर का ताेहफा
आईटी-इनेबल्ड सर्विसेज कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी. यानी हर 10 मौजूदा शेयरों पर निवेशकों को 1 नया इक्विटी शेयर फ्री में मिलेगा. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार 5 जनवरी तय की गई है.
Antariksh Industries भी देगी फ्री शेयर
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Antariksh Industries ने भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है. कंपनी 1:10 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 9 जनवरी 2026 तय की गई है.
A-1 Limited करेगी स्टॉक स्प्लिट
इंडस्ट्रियल एसिड और केमिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर A-1 Limited ने अपने शेयरों के सब-डिविजन का ऐलान किया है. कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू वाले शेयर को एक शेयर को 10 शेयरों में बांटेगी. जिससे फेस वैल्यू घटकर ₹1 हो जाएगी. इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी तय की गई है. पहले ये 31 दिसंबर थी.
यह भी पढ़ें: ₹667047 करोड़ का ऑर्डर बुक, मल्टीबैगर रिटर्न, अब L&T को SAIL से मिला 10000 करोड़ तक का ठेका, शेयरों ने बनाया नया हाई
Fairchem Organics करेगी शेयर बायबैक
केमिकल्स कंपनी Fairchem Organics ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. कंपनी ₹800 प्रति शेयर की कीमत पर 4,25,000 इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी. कुल बायबैक साइज ₹34 करोड़ का होगा और यह टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा. बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार 5 जनवरी 2026 तय की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बजट 2026 से पहले फोकस में रखें क्रिटिकल मिनरल्स से जुड़े ये 3 शेयर, अभी कम वैल्यूएशन पर कर रहे ट्रेड
1 से भी कम है इन 4 शेयरों का PEG रेशियो, आशीष कचोलिया ने लगा रखा है ₹234 करोड़ का दांव, रडार पर रख सकते हैं स्टॉक
Suzlon Share Price: 52-वीक हाई से 27% टूटने के बाद क्या फिर ₹80 पार जाएगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
