Gold and Silver Rate Today: हफ्ते भर में कीमतों में रहा उतार-चढ़ाव, गोल्ड-सिल्वर रेशियो 60 पर पहुंचा, शहरवार देखें रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं, वहीं गोल्ड-सिल्वर रेशियो बढ़कर 60 पहुंचने से चांदी ओवरबॉट जोन में मानी जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक मौजूदा हालात में चांदी में मुनाफावसूली का जोखिम है, जबकि निवेश के लिहाज से सोना अभी ज्यादा सुरक्षित और आकर्षक विकल्प दिख रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोने में हफ्ते भर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
Gold and Silver Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर हफ्ते भर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. एमसीएक्स पर हाल के सत्रों में गोल्ड फ्यूचर्स ₹1,35,496 प्रति 10 ग्राम तक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ट्रेड करते हुए देखा गया, जबकि MCX पर चांदी ₹2,54,174 प्रति किलो के रिकॉर्ड-हाई स्तर पर पहुंच गई थी. 2 दिसंबर को सोना लगभग ₹1,30,589 प्रति 10 ग्राम के आसपास बंद हुआ. वहीं चांदी लगभग ₹1,79,647 प्रति किलोग्राम के करीब बंद हुई थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते के बाद सोने और चांदी की कीमतें स्थिर होती दिखीं.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 4,345.50 डॉलर प्रति औंस पर कल बंद हुआ, जबकि सिल्वर 71.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा. इस दौरान गोल्ड-सिल्वर रेशियो बढ़कर करीब 60 पर पहुंच गया, जो सप्ताह की शुरुआत में 54 के निचले स्तर तक चला गया था. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कीमती धातुओं के साथ-साथ कॉपर और एल्युमिनियम जैसी बेस मेटल्स में भी तेजी का रुझान बना हुआ है.
गोल्ड-सिल्वर रेशियो क्या इशारा करता है?
जानकारों के मुताबिक गोल्ड-सिल्वर रेशियो में 80 का स्तर पिवट पॉइंट माना जाता है. जब यह रेशियो 80 से नीचे आता है तो सिल्वर ओवरबॉट जोन में पहुंचने लगती है और जब 80 से ऊपर जाता है तो गोल्ड ओवरबॉट माना जाता है. मौजूदा हालात में गोल्ड 4,345.50 डॉलर और सिल्वर 71.30 डॉलर पर है, जिससे गोल्ड-सिल्वर रेशियो करीब 60 के आसपास है. यह संकेत देता है कि इस समय चांदी की कीमतें ओवरबॉट जोन में हैं और नई खरीदारी से बचना बेहतर हो सकता है. जबकि गोल्ड में खरीदारी के मौके दिख रहे विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी में किसी भी समय मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है, जबकि सोना अभी भी तुलनात्मक रूप से आकर्षक निवेश विकल्प बना हुआ है
शहरवार देखें सोने के रेट
| शहर | 18 कैरेट (₹) प्रति 10 ग्राम | 22 कैरेट (₹) प्रति 10 ग्राम | 24 कैरेट (₹) प्रति 10 ग्राम |
|---|---|---|---|
| बेंगलुरु | ₹1,01,385.00 | ₹1,23,920.00 | ₹1,35,180.00 |
| चेन्नई | ₹1,02,180.00 | ₹1,24,500.00 | ₹1,36,240.00 |
| दिल्ली | ₹1,01,512.50 | ₹1,24,090.00 | ₹1,35,350.00 |
| कोलकाता | ₹1,01,392.50 | ₹1,23,930.00 | ₹1,35,190.00 |
| मुंबई | ₹1,01,407.50 | ₹1,23,950.00 | ₹1,35,210.00 |
| पुणे | ₹1,01,422.50 | ₹1,23,970.00 | ₹1,35,230.00 |
Latest Stories
10 लाख तक की कमाई के लिए परफेक्ट है ये बिजनेस! ज्वार-बाजरा से बने स्नैक्स बेचकर बनें लखपति, समझें पूरा गणित
रियाल में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट से हिला ईरान, 1 डॉलर की वैल्यू 14 लाख पहुंची, करेंसी क्राइसिस से सड़कों पर बिजनेसमैन
Trains at a Glance 2026: भारतीय रेलवे ने बदला पूरा टाइम टेबल, 549 ट्रेनों का सफर होगा तेज, 122 नई ट्रेनें ट्रैक पर
