10 लाख तक की कमाई के लिए परफेक्ट है ये बिजनेस! ज्वार-बाजरा से बने स्नैक्स बेचकर बनें लखपति, समझें पूरा गणित
बदलती जीवनशैली और सेहत के प्रति बढ़ती जागरूकता ने मोटे अनाजों जैसे ज्वार, बाजरा और रागी को दोबारा लोगों की थाली में ला दिया है. अब इन्हीं मिलेट्स से बने हेल्दी स्नैक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. कम निवेश में घर से शुरू होने वाला यह बिजनेस अच्छा मुनाफा देने की क्षमता रखता है.
Business Idea: बदलती लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य को लेकर लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण मोटे अनाज यानी ज्वार, बाजरा, रागी की मांग बढ़ गई है. स्वास्थ्य के साथ स्वाद का मजा लेने के लिए लोग अब इन मिलेट्स से बने स्नैक्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों की इसी रुचि का फायदा उठाकर आप अपने लिए एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस इन मिलेट्स से स्नैक्स बनाने का है. इसे घर से भी शुरू किया जा सकता है.
इसके लिए 5 से 7 लाख रुपये का निवेश करके स्नैक्स यूनिट लगा सकते हैं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस में 80 हजार रुपये तक की मासिक आय हो सकती है. यानी साल में लगभग 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. हालांकि कमाई प्रोडक्शन के स्केल पर भी निर्भर करेगी.
करने होंगे इतने निवेश
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 5 से 7 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसमें मुख्य खर्च इस तरह है.
| कहां होंगे खर्च | राशि (रुपये में) |
|---|---|
| मशीनरी व उपकरण | 2,50,000 |
| कच्चा माल | 1,50,000 |
| पैकेजिंग | 80,000 |
| लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन | 30,000 |
| मार्केटिंग व ब्रांडिंग | 40,000 |
| कुल | 5,50,000 |
10 लाख तक की हो सकती है कमाई
इस यूनिट से हर महीने 80 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है. बाजार में इन प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड है, इसलिए सही तरीके से बिजनेस चलाने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
कितना बड़ा है भारत का स्नैक्स बाजार?
भारत में नमकीन और स्नैक्स का बाजार 2024 में 46,571.3 करोड़ रुपये का था. रिसर्च एंड मार्केट्स के अनुसार, आगे चलकर यह बाजार 2033 तक 1,01,811.2 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, यानी 2025 से 2033 के बीच हर साल औसतन 8.63 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. इस तेज बढ़ोतरी की मुख्य वजह शहरों का तेजी से फैलना, लोगों की आमदनी का बढ़ना और जीवनशैली में बदलाव है. साथ ही, युवाओं की संख्या बढ़ने और पश्चिमी खाने की आदतों के असर से हर उम्र के लोग आसानी से तैयार होने वाले रेडी-टू-ईट स्नैक्स की मांग ज्यादा कर रहे हैं, जिससे बाजार को और मजबूती मिल रही है.
क्यों है अच्छा मौका?
बाजार में स्नैक्स, बेकरी प्रोडक्ट्स और रेडी-टू-कुक मिक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर लोग घर पर बनाने की बजाय बाजार से तैयार प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं. इसलिए इस बिजनेस में अच्छी संभावनाएं हैं. जिम, ऑफिस, कैंटीन, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और हेल्थ स्टोर में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा इन प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में जगह बनाना आसान है.
Latest Stories
Gold and Silver Rate Today: हफ्ते भर में कीमतों में रहा उतार-चढ़ाव, गोल्ड-सिल्वर रेशियो 60 पर पहुंचा, शहरवार देखें रेट
रियाल में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट से हिला ईरान, 1 डॉलर की वैल्यू 14 लाख पहुंची, करेंसी क्राइसिस से सड़कों पर बिजनेसमैन
Trains at a Glance 2026: भारतीय रेलवे ने बदला पूरा टाइम टेबल, 549 ट्रेनों का सफर होगा तेज, 122 नई ट्रेनें ट्रैक पर
