आधी रात कई धमाकों से दहला वेनेजुएला, रक्षा मंत्री का घर और मिलिट्री बेस बने निशाना; अमेरिका का हमला!
वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार सुबह-सुबह अचानक तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. नींद में डूबा शहर इन धमाकों से दहल उठा. लोगों ने आसमान में तेज आवाज के साथ उड़ते विमान जैसी आवाजें भी सुनीं.
Explosions in Venezuela: वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार सुबह-सुबह अचानक तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. नींद में डूबा शहर इन धमाकों से दहल उठा. लोगों ने आसमान में तेज आवाज के साथ उड़ते विमान जैसी आवाजें भी सुनीं. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. कुछ ही घंटे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने वेनेजुएला पर जमीनी हमले की संभावना जताई थी. इस वजह से कराकास में हुए धमाकों ने डर और अनिश्चितता का माहौल बना दिया है. इन सब के बीच वेनेजुएला में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
अमेरिका का बयान आया सामने
इन सब के बीच TV9 के मुताबिक अमेरिका ने इस हमले की पुष्टी की है. इस हमले के बाद राष्ट्रपति मादुरो को उनके परिवार सहित सेफ हाउस भेज दिया गया है. अमेरिका का यह भी कहना है कि वह तब तक हमला करता रहेगा, जब तक मादुरो का रिजिम खत्म नहीं हो जाते. खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति मादुरो कुछ देर में राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. इन सब के बीच चीन भी आपातकालीन बैठक कर रहा है.
कराकास में धमाके, वजह अब तक साफ नहीं
TV9 के मुताबिक, अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बड़े मिलिट्री बेस, नेवीबेस और रक्षा मंत्री के घर पर अटैक किया है. CNN के अनुसार, शनिवार 2.15 बजे तक (लोकल टाइम) Caracas के अलग-अलग इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाके किस जगह हुए और उनकी असली वजह क्या थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें शहर के कई हिस्सों से धुआं उठता दिख रहा है.
AFP के अनुसार यह घटना उस समय हुई है जब अमेरिका ने कैरिबियन इलाके में अपनी US Navy का एक टास्क फोर्स तैनात किया है. अगर इन धमाकों की पुष्टि जमीनी हमले के रूप में होती है, तो यह Venezuela की जमीन पर पहला हमला माना जाएगा. फिलहाल वेनेजुएला की सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
लंबे समय से चल रहा US के साथ तनाव
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव हाल के दिनों में काफी बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि वेनेजुएला के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई भी की जा सकती है. इसी बीच अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी के आरोप में कई नौकाओं पर कार्रवाई की, जिनमें 107 लोगों की मौत होने का दावा किया गया है. ट्रंप का कहना है कि इन कदमों का मकसद राष्ट्रपति मादुरो पर सत्ता छोड़ने का दबाव बनाना है. वहीं मादुरो ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है.
Latest Stories
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- अभी अमेरिका ही चलाएगा वेनेजुएला, जरूरत पड़ी तो फिर होगा हमला
कहां पर है वेनेजुएला, पास में कितना तेल भंडार, अमेरिकी हमले के बाद क्या आएगा भूचाल
जब-जब अमेरिका करता है हमला, रॉकेट बनते हैं तेल के दाम, वेनेजुएला के पास सबसे ज्यादा ऑयल रिजर्व, क्या दुनिया में बढ़ेगी महंगाई?
