कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मलबे में फंसे दर्जनों मजदूर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे के नीचे कई मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी है. जानिए हादसे की वजह और ताजा हालात.

मलबे के नीचे धंसे हैं कई मजदूर Image Credit: Kannauj Railway Station

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार यानी 11 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया जब सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई. इस दर्दनाक घटना में मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव दलों ने अब तक 23 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला है, जबकि अन्य को निकालने के लिए राहत कार्य तेजी से जारी है. हादसे के पीछे छत की शटरिंग गिरने की वजह बताई जा रही है, जिससे वहां काम कर रहे करीब कई मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई.

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा स्टेशन के सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत दो-मंजिला इमारत के निर्माण के दौरान हुआ. जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार छत की शटरिंग गिरने के कारण यह दुर्घटना हुई. पीटीआई के हवाले से उन्होंने, “हमारी प्राथमिकता मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालना है. बचाव अभियान के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.”

घटना के समय साइट पर करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे. अब तक रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक टीमों के नेतृत्व में चल रहे बचाव अभियान के तहत 23 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बाकि लोगों को निकालने की प्रक्रिया अभी जारी है.

यह भी पढ़ें: ‘दुनिया की विकास रफ्तार स्थिर लेकिन भारत हुआ कमजोर’, IMF चीफ ने जताई आशंका

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

घायल मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपये दिए जाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं.

Latest Stories

Weather update 30 Dec: साल के आखिरी दिनों में ठंड का ट्रिपल अटैक, यूपी–दिल्ली में ‘कोल्ड डे’, घने कोहरे से थमी रफ्तार

2026 के लॉन्ग वीकेंड्स की ये रही पूरी लिस्ट, छोटी छुट्टियों में बड़े टूर की कर लें तैयारी

अरावली हिल्स 100 मीटर परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, नई समिति करेगी सर्वे, अपना फैसला पलटा

मौसम अपडेट Dec 29: दिल्ली,यूपी समेत में इन राज्यों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी, जानें प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा पारा

इतिहास, भूगोल और आपसी निर्भरता से बंधे हैं भारत-बांग्लादेश; फिर पड़ोसी मुल्क में क्यों धधक रही इंडिया विरोधी आग?

साल 2026 में 100 दिन बंद रहेंगे बैंक, 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी तक खूब मिलेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट