महाकुंभ में आसमान छूती कीमतें, हवाई किराया, होटल और परिवहन पर 300 फीसदी तक बढ़ा खर्च

अगर आप महाकुंभ 2024 जाने का प्लान बना रहे हैं या वहां से लौट चुके हैं, तो आपको खर्चों का अंदाजा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि हवाई टिकट, होटल और परिवहन सेवाओं के दामों में कितनी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है?

महाकुंभ प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: Sandeep Rasal/Moment/ Getty Images

महाकुंभ 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है लेकिन श्रद्धालुओं को इस बार आस्था के साथ-साथ जेब पर भी भारी बोझ सहना पड़ा. देशभर से प्रयागराज आने वाले लाखों श्रद्धालु बढ़े हुए हवाई किराए, महंगे होटल और परिवहन सेवाओं की ऊंची दरों से परेशान रहे. एक सर्वे के मुताबिक 87 फीसदी श्रद्धालुओं ने महाकुंभ जाने के लिए हवाई टिकट पर सामान्य से 50-300 फीसदी अधिक भुगतान किया. यही नहीं, होटल और स्थानीय परिवहन सेवाओं की दरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

हवाई टिकट पर 300% तक की बढ़ोतरी

देश भर में किए गए Local Circle के सर्वे में पाया गया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले यात्रियों को हवाई टिकट के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी. 16,215 लोगों से इस सर्वे के लिए सवाल पूछे गए. इनमें से केवल 13 फीसदी ने कहा कि उन्होंने सामान्य किराए पर टिकट बुक किया जबकि शेष 87 फीसदी यात्रियों को 50-300 फीसदी तक अधिक भुगतान करना पड़ा.

होटल और टेंट में ठहरने का खर्च भी बढ़ा

सिर्फ हवाई किराया ही नहीं, बल्कि महाकुंभ के दौरान होटलों, टेंट और लॉज के दाम भी आसमान छूते नजर आए. 16,549 लोगों में से 26 फीसदी ने कहा कि उन्होंने सामान्य दरों पर ठहरने की व्यवस्था की, लेकिन 67 फीसदी लोगों को 50-300 फीसदी अधिक भुगतान करना पड़ा.

नाव यात्रा भी रही महंगी

महाकुंभ में पहुंचने के बाद स्थानीय परिवहन सेवाओं और नाव यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं को जेब ढीली करनी पड़ी. 16,512 उत्तरदाताओं में से 66% ने कहा कि उन्हें सामान्य दर से 50-300% तक अधिक भुगतान करना पड़ा.

6% लोगों ने 50% तक अधिक किराया चुकाया.
6% ने 50-100% अधिक भुगतान किया.
16% ने 100-200% अधिक खर्च किया.
22% ने 200-300% अधिक भुगतान किया.
12% ने 300% से भी अधिक चुकाया.

Latest Stories

रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू

बेरोजगारी दर अगस्त में घटी, दो महीने से जारी है गिरावट, कामकाजी महिलाओं के आंकड़े बढ़े: रिपोर्ट

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, पुराने ट्रैफिक चालान पर 70% तक की छूट देने की तैयारी में सरकार

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में 28 सितंबर से सुर-नृत्य और संस्कृति का संगम, Shaan और Sachet बिखेरेंगे रंग

फ्लश टैंक या पानी की टंकी लीक होने पर फॉलो करें ये आसान हैक्स, प्लंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

SC का बड़ा फैसला, वक्फ बोर्ड सदस्य के लिए जरूरी नहीं 5 साल तक इस्लाम का पालन, कानून बरकरार; कुछ प्रावधानों पर रोक