Maharashtra Elections 2024: महालक्ष्मी पर भारी पड़ी लाडकी बहीण योजना, चुनाव में Mahayuti को बंपर बहुमत
देश के सबसे अमीर राज्य (GDP) महाराष्ट्र के रूझान सामने आने लगे. कुछ ही देर में चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा. आरोप-प्रत्यारोप के बाद आज वह दिन आ गया जब यह पता लगेगा कि अगला मुख्यमंत्री किस खेमे से होगा. Mahayuti और Maha Vikas Aghadi दोनों 288 सीटों के चुनाव के लिए राजनीतिक मुकाबले के लिए मैदान में है.
देश के सबसे अमीर राज्य (GDP) महाराष्ट्र के रूझान सामने आने लगे. कुछ ही देर में चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा. आरोप-प्रत्यारोप के बाद आज वह दिन आ गया जब यह पता लगेगा कि अगला मुख्यमंत्री किस खेमे से होगा. Mahayuti और Maha Vikas Aghadi दोनों 288 सीटों के चुनाव के लिए राजनीतिक मुकाबले के लिए मैदान में है. इस बीच दोनों खेमे की तरफ से खूब लुभावने वादे किए गए. इसी कड़ी में एक लुभावना वादा जिसका नाम लाडकी बहीण योजना है. क्या इसी योजना के बढ़ती लोकप्रियता से वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई. लाडकी बहीण योजना का फायदा महायुति को मिलता दिख रहा है.
लाडकी बहीण योजना
लाडकी बहीण योजना के तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और Mahayuti ने सत्ता में वापस आने के बाद 1500 रुपये महीने की जगह 2100 करने का वादा किया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लाडकी बहीण योजना Mahayuti को सत्ता में वापस लाने में अहम भूमिका निभाएगी. हालांकि कई एक्जिट पोल में साफ तौर पर महायुति को बहुमत में दिखाया गया है. इस चुनाव में महिलाओं के मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिला है. ऐसे में इस रूझान से यह पता लग रहा है कि महिलाओं ने Mahayuti के तरफ रुख करने का फैसला लिया है.
शिंदे सरकार ने लाडकी बहीण योजना का दाव महिला मतदाताओं को साधने के लिए किया है. इस योजना के तहत पहले से ही राज्य के महिलाओं को 1500 रुपये दिया जा रहा है, लेकिन इसे अब 2100 करने का वादा किया गया है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहीण योजना की चौथी और पांचवी किस्त में महिलाओं को 1500 रुपये के बजाय 3000 रुपये दिया जा चुका है. इस योजना का सालाना बजट 46000 हजार करोड़ रुपए है.
महालक्ष्मी योजना
Mahayuti को टक्कर देने के लिए Maha Vikas Aghadi ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. कांग्रेस की तरफ से महालक्ष्मी योजना के तहत 3000 रुपये महीने देने का वादा किया है. इस योजना को कर्नाटक के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लागू करने की तैयारी है. इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से महिलाओं को फ्री बस सेवा देने का भी वादा किया गया है. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र की जनता लाडकी बहीण योजना को चुनती है या महालक्ष्मी योजना.
इतना हुआ मतदान
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के चुनाव हुए. इसमें कुल 66.05 फीसदी वोट डाले गए. इस चुनाव में टोटल 6 करोड़ 44 लाख 88 हजार 195 वोटर्स ने वोट दिया. कुल वोटर्स में से 3 करोड़ 34 लाख 37 हजार 57 पुरुष, वहीं 3 करोड़ 6 लाख 49 हजार 318 महिलाएं और 1 हजार 820 अन्य मतदाताओं ने वोट दिया है. आपको बता दे कि साल 2019 के विधानसभा चुनावों में टोटल 61.44 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
मैदान में महारथी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के सहयोगी दल – शिवसेना, शिवसेना (UBT), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और एनसीपी (SP) अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं.