भारत गौरव पर्यटक ट्रेन फिर होगी शुरू, देश के हर कोने की कराती है सैर

भारतीय रेलवे भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है. यह भारत की संस्कृति, इतिहास और विरासत को करीब से दिखाती है. यह ट्रेन यात्रियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाती है. इससे वे भारत की खूबसूरती और धरोहर को देख सकें.

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सेवा Image Credit: Money 9

Bharat Gaurav Tourist Train Service: भारतीय रेलवे भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सेवा एक बार फिर शुरू करने जा रही है. इस बात का ऐलान भारतीय रेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यह भारतीय संस्कृति, इतिहास और विरासत को करीब से दिखाती है. यह ट्रेन यात्रियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाती है. जिससे लोग भारत की खूबसूरती और धरोहर को देख सकें. साल 2024-25 में इस ट्रेन ने 196 यात्राएं की और 1,26,981 लोग इसके जरिए देश भर के खास स्थानों पर गए थी.

पूरा पैकेज होता है शामिल

भारतीय रेलवे पैकेज के जरिए यात्रा कराती है. इसमें लोकल यात्रा, होटल में रुकना, गाइड की मदद, खाना, बीमा और आदि शामिल है. चाहे आप दक्षिण से उत्तर जाएं या पूर्व से पश्चिम, यह ट्रेन हर कोने को जोड़ती है. इसमें कोयंबटूर से शिरडी की आध्यात्मिक यात्रा, रामायण सर्किट, बेंगलुरु से काशी का पवित्र सफर, या नॉर्थ ईस्ट की अनछुई खूबसूरती को देखने का मौका शामिल है.

ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन

खास और यादगार होगा सफर

इस ट्रेन में शानदार सुविधाएं होती हैं. इसमें आलीशान कोच, गाइड के साथ घूमने की सुविधा, दर्शन के साथ रुकने की व्यवस्था और एक टिकट में ढेर सारी अनुभव शामिल होते हैं. यह ट्रेन सस्ती कीमत में शानदार अनुभव देती है. आप पवित्र तीर्थ स्थानों से लेकर ऐतिहासिक धरोहरों तक, सब कुछ आराम और शांति के साथ देख सकते हैं. यह यात्रा आपके लिए खास और यादगार होगी.

देश के हर कोने की कराती है सैर

भारत गौरव ट्रेन सिर्फ आपको देश के हर कोने की सैर कराती है और आपको अपने देश पर गर्व महसूस कराती है. अगर आप भारत को नए तरीके से देखना चाहते हैं, तो यह ट्रेन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. 

ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश

Latest Stories