1 मई से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, RBI की मंजूरी के बाद इन बड़े बैंकों ने बढ़ाई फीस

RBI से मंजूरी मिलने के बाद देश के तमाम कॉमर्शियल बैंकों की तरफ से ATM से कैश निकालने की फीस बढ़ाई जा रही है. यह बढ़ी हुई फीस 1 मई, 2025 से प्रभावी होगी. फिलहाल, इस संबंध में PNB, HDFC और IndusInd बैंक ने अपने ATM से लेनदेन पर फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है.

महंगा होगा एटीएम से पैसा निकालना. Image Credit: Getty image

RBI के निर्देशों के तहत सभी बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को ATM के जरिये मुफ्त ट्रांजैक्शन की सहूलियत दी जाती है. हालांकि, यह सुविधा सीमित संख्या में किए गए लेनदेन तक ही है. RBI के निर्देशों के मुताबिक तय मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा के बाद अगर आप ATM से नकदी निकालते हैं, तो आपको ऐसे लेनदेन पर पहले से ज्यादा फीस चुकानी पड़ सकती है. BT की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई बैंकों ने ग्राहकों को एटीएम से लेनदेन पर लगने वाली फीस में बदलाव के बारे में सूचित कर दिया है.

RBI ने क्या कहा?

रिजर्व बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन शुल्क के लिए संशोधित रूपरेखा पेश की है. इस नई व्यवस्था को 1 मई, 2025 से लागू किया जा रहा है. रिजर्व बैंक ने नए ढांचे में बैंकों को मुफ्त ट्रांजैक्शन सीमा को संशोधित करने, मुफ्त सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर फीस में बदलाव करने और इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर को एडजस्ट करने का अवसर दिया है. इसका मकसद फीस में पारदर्शिता बढ़ाने और ATM नेटवर्क को ऑपरेशन के हिसाब से मजबूत बनाना है.

इन बैंकों ने बढ़ाई फीस

भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को एटीएम के जरिये मुफ्त लेनदेन की सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर फीस में होने वाले बदलाव के बारे में सूचित किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे पहले अपने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस और अलग-अलग खातों के लिए मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा में बदलाव की घोषणा की थी, जिसे 1 फरवरी, 2025 से लागू कर दिया गया है. बैंक का कहना है कि नए स्ट्रक्चर का मकसद फीस स्लैब को सरल बनाना, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना और मेट्रो और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में ट्रांजैक्शन की सीमा को मानक बनाना है.

बैंकट्रांजैक्शन टाइपपुरानी फीसनई फीस
एचडीएफसी बैंकअपने बैंक के एटीएम
नकद निकासी (मुफ्त सीमा से परे)₹21 + taxes₹23 + taxes
गैर-वित्तीय लेनदेन₹8.50 + taxesकोई बदलाव नहीं
अन्य बैंक के एटीएम
नकद निकासी (मुफ्त सीमा से परे)₹21 + taxes₹23 + taxes
गैर-वित्तीय लेनदेन₹8.50 + taxes₹23 + taxes
पीएनबीअपने बैंक के एटीएम
नकद निकासी (मुफ्त सीमा से परे)₹10 + taxes₹10 + taxes
गैर-वित्तीय लेनदेन₹10 + taxes₹10 + taxes
अन्य बैंक के एटीएम
नकद निकासी (मुफ्त सीमा से परे)₹21 + taxes₹23 + taxes
गैर-वित्तीय लेनदेन₹9 + taxes₹11 + taxes
इंडसइंड बैंकअन्य बैंक के एटीएम
नकद निकासी (मुफ्त सीमा से परे)₹20 + taxes₹23 + taxes