आपके घूमने-फिरने को भी ट्रैक करेगा इनकम टैक्स विभाग, ITR फॉर्म में आ रहा है नया अपडेट
CBDT जल्द ITR फॉर्म्स में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है, जिससे लोगों की इनकम और खर्च का बेहतर तरीके से पता लगाया जा सकता है. नए फॉर्म में इनकम छिपाने और फर्जी कटौती का पता लगाने के लिए अधिक डिटेल्स मांगी जाएगी.

ITR Form Update: टैक्स सिस्टम में लगातार आ रहे बदलाव में अब ITR फॉर्म को अपडेट करने की तैयारी हो रही है. CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म्स को पूरी तरह से बदलने की तैयारी में है. इसका मकसद ये है कि लोग जो अपनी इनकम कम दिखाते हैं या अपनी कमाई के मुकाबले ज्यादा खर्च करते हैं, उन्हें ट्रैक किया जा सके. यही नहीं आप कहां छुट्टियां मना रहे है आपको शायद उसकी भी जानकारी देनी पड़ सकती है.
नए ITR फॉर्म में क्या होगा?
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए ITR फॉर्म्स में टैक्स छूट और राहत से जुड़ी जानकारी ज्यादा विस्तार से मांगी जाएगी, ताकि लोग फर्जी डिडक्शन का इस्तेमाल करके अपनी असली इनकम छिपा न सकें. इसके अलावा, खर्च की डिटेल्स भी मांगी जा सकती हैं, जैसे कि आप किस महंगी जगह छुट्टियां मनाने गए ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं किसी ने अपनी इनकम अंडररिपोर्ट तो नहीं की है.
कब आएगा नया ITR फॉर्म
इस साल तो ऐसा नहीं होने जा रहा. रिपोर्ट के मुताबिक पूरी तरह से नया ITR फॉर्म अगले वित्तीय वर्ष से लागू हो सकता है, लेकिन विभाग की कोशिश है कि कुछ नई जानकारियां इस साल के असेसमेंट ईयर (AY) के ITR में ही शामिल कर दी जाएं.
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बदलावों के साथ-साथ जो AIS (एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट) होता है, उसे भी बेहतर बनाया जा रहा है. AIS एक ऐसा स्टेटमेंट होता है जिसमें किसी टैक्सपेयर्स की पूरे साल की इनकम डिटेल दी जाती है, जैसे कि बैंक इंटरेस्ट, डिविडेंड, या TCS. अब इनमें से कई डिटेल्स पहले से भरी होती हैं ताकि ITR भरना आसान हो जाए.
इसके अलावा, विभाग ने TCS के दायरे को भी बढ़ा दिया है. अब महंगे सामान या लग्जरी चीजों की खरीदारी को भी इसमें शामिल किया गया है ताकि खर्चों के जरिए यह ट्रैक किया जा सके कि कोई अपनी इनकम तो नहीं छिपा रहा.
Latest Stories

1 मई से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, RBI की मंजूरी के बाद इन बड़े बैंकों ने बढ़ाई फीस

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से पहले अपनाएं ये टिप्स तो होगा फायदा, नहीं तो झेलेंगे बड़ा नुकसान

ITR फाइल करते वक्त नहीं छुपाएं क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, वरना होगा बड़ा नुकसान, जानें कितना देना होगा टैक्स
