अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में 3500 रुपये की बढ़ोतरी
अक्षय तृतीया से पहले दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. सोना 1,050 रुपये बढ़कर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,500 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इस साल अब तक सोने में 26 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Gold Price Today: मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 1,050 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, अक्षय तृतीया से पहले ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स की नई खरीदी के चलते दाम में यह उछाल आया है. हालांकि, सोमवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,100 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले बंद भाव 97,900 रुपये से ज्यादा है. इस साल अब तक सोने की कीमतों में 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर 2023 को सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें- कहां है वैभव सूर्यवंशी का ताजपुर, पिता ने जमीन बेच लगाया था दांव, अब बना दिया शतक का रिकॉर्ड
ऑल टाइम हाई के करीब पहुंची चांदी
इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी 3,500 रुपये की तेज बढ़त देखने को मिली, जो करीब तीन हफ्तों में सबसे बड़ी छलांग है. अब चांदी 1,02,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो ऑल टाइम हाई के करीब है. पिछली बार चांदी 98,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 19 मार्च को चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 1,03,500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. विशेषज्ञों के अनुसार, अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर सोने के बाजार में जबरदस्त रौनक है. भारत में अक्षय तृतीया का सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है और इस दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है, जिससे मांग बढ़ जाती है.
इस साल सोने की मांग मजबूत रहेगी
हालांकि इस बार सोने की कीमतें पहले से ऊंची हैं, फिर भी विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस साल मांग मजबूत रहेगी, खासकर हल्के गहनों की. बाजार में लोगों की पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग रेंज के गहने पेश किए जा रहे हैं. भले ही कीमतें ऊंची हैं, लेकिन अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना परंपरा का हिस्सा है और इसे सुरक्षित निवेश भी माना जाता है. इसी वजह से खरीदारी में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- सिंधु के बाद भारत करने जा रहा पाक पर दूसरा सबसे बड़ा वार ! जल-थल-नभ से होगा प्रहार, जानें कैसे
1 फीसदी गिरकर 3,311 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी गिरकर 3,311 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. LKP Securities के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड में मुनाफावसूली के चलते कीमतें 3,310 डॉलर तक गिर गईं. इसकी वजह है अमेरिका, भारत और जापान के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें, जिससे ट्रेड वॉर का डर कम हुआ है और गोल्ड की सेफ हेवन डिमांड में भी कमी आई है. वहीं, एशियाई बाजारों में स्पॉट सिल्वर 0.36 फीसदी बढ़कर 33.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Latest Stories

मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, जानें- अब कितने रुपये में मिलेगा एक लीटर

IND vs USD : डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ रुपया, 27 पैसे चढ़कर 84.96 पर बंद

अक्षय तृतीया पर बिक सकता है 12 टन सोना, 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद
