कहां है वैभव सूर्यवंशी का ताजपुर, पिता ने जमीन बेच लगाया था दांव, अब बना दिया शतक का रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया. बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव के इस प्रदर्शन के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. किसान परिवार से आने वाले वैभव के पिता ने बेटे के क्रिकेट सपनों के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी.

बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव के इस प्रदर्शन के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है.

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया. अपना तीसरा मैच खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की. इस मैच में वैभव ने कुल 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी के चलते राजस्थान ने पांच मैचों के बाद जीत का स्वाद चखा. इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके घर, ताजपुर ब्लॉक के मोतीपुर गांव में जश्न का माहौल है. लोगों ने केक काटकर खुशी मनाई.

कैसा है ताजपुर

वैभव का घर बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में पड़ता है. ताजपुर एक कस्बा और ब्लॉक है. इस ब्लॉक में कुल 67 गांव हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक ताजपुर की कुल जनसंख्या 1,61,626 है, जिसमें 85,179 पुरुष और 76,447 महिलाएं हैं. 2022 में ताजपुर की जनसंख्या लगभग 2,06,881 होने का अनुमान है. साक्षर लोगों की संख्या 92,766 है, जिनमें 54,303 पुरुष और 38,463 महिलाएं शामिल हैं. इस कस्बे के ज्यादातर लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं.

किसान हैं पिता

वैभव के पिता खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं. इसके अलावा वह किसान भी हैं. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने के लिए उनके पिता ने अपनी जमीन तक बेच दी थी. वैभव का चयन जब अंडर-19 टीम में हुआ था तो बीसीसीआई ने उनका बोन टेस्ट भी कराया था. वैभव ने मात्र 9 साल की उम्र से क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें- इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने वैभव को बनाया शतकवीर, 14 साल की उम्र में बना दिया धांसू रिकॉर्ड

कैसा है आईपीएल करियर

2025 में डेब्यू करने के बाद अब तक वैभव ने कुल 3 मैच खेले हैं. उन्होंने बिना नॉट आउट रहे कुल 151 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 101 रन रहा. उनका बल्लेबाज़ी औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 215.71 रहा. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और कोई अर्धशतक नहीं लगाया. उन्होंने कुल 9 चौके और 16 छक्के लगाए. फील्डिंग में उनके नाम कोई कैच या स्टंपिंग दर्ज नहीं है. वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.