इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने वैभव को बनाया शतकवीर, 14 साल की उम्र में बना दिया धांसू रिकॉर्ड
विश्व पटल पर अब ये नहीं कहा जा सकेगा कि बिहार सिर्फ IAS, IPS देता है, क्योंकि बिहार अब बेहतरीन खिलाड़ी भी देता है. इस बात का सबूत 14 साल का नौजवान लड़का वैभव सूर्यवंशी है. वैभव का बल्ला जब मैदान पर चला तो क्या खूब चला. मानों हर गेंद के बाद कोई रिकॉर्ड टूट रहा हो. ऐसे में आइए जानते है कि इस युवा खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे किसका हाथ है.
Vaibhav Suryavanshi: विश्व पटल पर अब ये नहीं कहा जा सकेगा कि बिहार सिर्फ IAS, IPS देता है, क्योंकि बिहार अब बेहतरीन खिलाड़ी भी देता है. इस बात का सबूत 14 साल का नौजवान लड़का वैभव सूर्यवंशी है. वैभव का बल्ला जब मैदान पर चला तो क्या खूब चला. मानों हर गेंद के बाद कोई रिकॉर्ड टूट रहा हो. 28 अप्रैल 2025 को IPL 2025 में क्रिकेट जगत को जादूगर खिलाड़ी मिला. इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया.
राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर दुनिया को चौंका दिया. यह IPL का दूसरा सबसे तेज शतक है. वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन बनाए. इसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने राजस्थान को 210 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल करने में मदद की और टीम की पांच हारों का सिलसिला तोड़ा. ऐसे में आइए जानते है कि इस युवा खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे किसका हाथ है.
सबसे कम उम्र में शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड
वैभव ने T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने 18 साल की उम्र में शतक बनाने वाले विजय हरी झोल का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों की धुनाई की. खासकर, राशिद खान की गेंद पर मिड-विकेट के ऊपर छक्का मारकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. एक ओवर में करीम जनात को 3 छक्के और 3 चौके मारकर उन्होंने 30 रन बटोरे.
ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन
इन दो लोगों का है अहम योगदान
वैभव की इस उपलब्धि में दो लोगों का बड़ा योगदान रहा. पहले VVS लक्ष्मण हैं. इन्होंने अंडर-19 टूर्नामेंट में वैभव की प्रतिभा को पहचाना. एक मैच में 36 रन पर रन आउट होने के बाद वैभव रो पड़े थे. तब लक्ष्मण ने उन्हें हौसला दिया और उनकी प्रतिभा पर भरोसा जताया. दूसरा योगदान राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ का है. लक्ष्मण की सलाह पर द्रविड़ ने वैभव को टीम में शामिल किया और उन्हें तैयार किया. द्रविड़ ने वैभव को जल्दबाजी में नहीं उतारा, बल्कि उन्हें माहौल समझने का समय दिया.
राजस्थान ने इतने करोड़ में खरीदा
वैभव को राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपने तीसरे ही IPL मैच में उन्होंने यह कमाल कर दिखाया. उनकी पारी के बाद गुजरात के हर खिलाड़ी ने उन्हें बधाई दी. द्रविड़ ने व्हीलचेयर से उठकर तालियां बजाईं. वैभव के कोच मनोज ओझा का कहना है कि बिहार में क्रिकेटरों को सुविधाएं कम हैं, इसलिए वैभव को किसी बड़े राज्य की रणजी टीम से खेलना चाहिए. वैभव की यह पारी क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी.
ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश
Latest Stories
India-USA ट्रेड डील पर आई बड़ी खबर, अमेरिकी अधिकारी ने कहा भारत ऑफर कर रहा Best Deal
बिहार के राज्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा 5 फीसदी DA, 19 फैसलों पर भी लगी मुहर
ED-CBDT का एक्शन 4190 करोड़ के क्रिप्टो एसेट अटैच, एक आरोपी भगोड़ा घोषित, 889 करोड़ की बेनामी आय पकड़ी
