कश्मीर में इन 39 टूरिस्ट स्पॉट पर होगी सेना और CRPF की भारी तैनाती, पर्यटकों को मिलेगी सेफ्टी, देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 87 में से 48 जगहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सेना के अभियान को आसान बनाने और टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.

कश्मीर Image Credit: Money9live/Canva

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद, जम्मू-कश्मीर सरकार ने 87 में से 48 जगहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सेना के अभियान को आसान बनाने और टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. ये 48 जगहें सेना के ऑपरेशन वाले क्षेत्र में हैं और खतरे की आशंका वाले स्थान हैं. इसे कुछ ही दिनों के लिए बंद किया गया है. सब कुछ ठीक होने पर इसे दोबारा फिर से खोला जाएगा. इसके अलावा जिन 39 टूरिस्ट स्पॉट को पर्यटकों के लिए खोला गया है. उन पर सेना और सीआरपीएफ का तैनाती रहेगी. जिससे पर्यटकों की सुरक्षा का कोई खतरा नहीं रहें. वो कौन से टूरिस्ट स्पॉट देखें उसकी लिस्ट……….

जिलापर्यटक स्थलपुलिस स्टेशनपुलिस + CAPF तैनाती
बांदीपोराअथवाटू पेठकूटअरगमCRPF की एक सेक्शन
बांदीपोरावुल्लर वैंटेज पार्कअरगमCRPF की एक सेक्शन
अवंतीपोराअवंतीपोरा मंदिर पार्कअवंतीपोरा12 SOG जवानों की एक QRT
शोपियांपीर की गलीहीरपोरा5 जोन में विभाजित (कीगाम-PKG): 3 CRPF कंपनी और 6 SOG QAT
शोपियांदुबजानहीरपोरा5 जोन में विभाजित (कीगाम-PKG): 3 CRPF कंपनी और 6 SOG QAT
अनंतनागपदशाही बाग चिनार पार्कबिजबेहरातैनाती बनी रहती है
अनंतनागदारा सिकवाबिजबेहरातैनाती बनी रहती है
अनंतनागकोकेरनाग गार्डनकोकेरनागगार्डन के अंदर पर्यटक पुलिस, पुलिस स्टेशन के सामने नाका, CRPF 164 बटालियन की मोबाइल QRT और पुलिस QRT
अनंतनागडकसुमलारनूJKP NAFRI (पुलिस स्टेशन लारनू) और CRPF 164/B कंपनी तैनात
अनंतनागएप्पल वैलीश्रीगुफवाराPST NAFRI, CRPF और पुलिस स्टेशन NAFRI
बारामूलागुलमर्गगुलमर्गविभिन्न स्थानों पर गुलमर्ग पुलिस स्टेशन के प्रतिनिधि + 176/CRPF की 1 सेक्शन (जिग, बाबारेशी, पोटैटो फार्म, फेज-I, फेज-II, होटल रोजवुड)
बारामूलाद्रुंगटंगमर्गद्रुंग: द्रुंग पुलिस स्टेशन के प्रतिनिधि + 176/CRPF की 1 सेक्शन
श्रीनगरखायम चौकखानयार2 CI पुलिस QRT और 2 CRPF QRT
श्रीनगरबाबादेम होटल और गेस्ट हाउसउर्दू बाजारCAPF की एक वाहन-आधारित QRT
श्रीनगरजियारत खानकाहउर्दू बाजारCAPF की एक वाहन-आधारित QRT
श्रीनगरशालीमार गार्डनहरवानCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरदाचीगाम गेटहरवानCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरबुलेवार्ड रोडआरएम बागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरगगरीबलआरएम बागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरडलगेटआरएम बागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरशिवपोराआरएम बागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरसोनवारआरएम बागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरइंद्रानगरआरएम बागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरनई सड़क खोना खाननेहरू पार्कCAPF/JKAP की 2 सेक्शन
श्रीनगरजबरवान पार्कनेहरू पार्कCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरबुलेवार्ड रोड प्रोमेनेडनेहरू पार्कCAPF/JKAP की 2 सेक्शन
श्रीनगरइशबर क्षेत्रनिशातCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरब्रेन क्षेत्रनिशातCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरनिशात गार्डन क्षेत्रनिशातCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरबॉटेनिकल गार्डननिशातCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरचश्माशाहीनिशातCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरपरी महलनिशातCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरक्रालखुदक्रालखुदCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरलालचौककोठीबाग/मैसुमाCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
श्रीनगरपोलोव्यूकोठीबागCAPF/JKAP की 1 सेक्शन
गांदरबलरेलपत्रीसोनमर्गB/49 CRPF की 1 सेक्शन + 2 पुलिस जवान
गांदरबलथजवास ग्लेशियरसोनमर्गB/49 CRPF की 1 सेक्शन + 2 पुलिस जवान
गांदरबलमानसबल पार्कसाफापोराC/49 CRPF की 1 सेक्शन + साफापोरा पुलिस स्टेशन के 5 जवान

योजना बना रहे पर्यटकों को ये है सलाह

सरकार ने कश्मीर घाटी घूमने की योजना बना रहे पर्यटकों को सलाह दी है. सुरक्षा अभियानों वाले क्षेत्रों से बचें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. ताजा अपडेट के लिए सरकारी चैनल और स्थानीय समाचार देखें. 22 अप्रैल को एक आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए, जिनमें 25 भारतीय पर्यटक और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहले हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में अपना हाथ वापस ले लिया है.