भारत के पास अभेद्य एयर डिफेंस सिस्टम, अकेले बराक-8 ही काफी, जब चाहे लाहौर-इस्लामाबाद को कर दे तबाह
भारत पाकिस्तान के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है. पहलगाम आतंकी हमले से न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया नाराज और गुस्से में है. आइए, विस्तार से जानें कि भारत और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में किसका कितना दम है. कौन है असली बादशाह?
India Pakistan Defence System: पाकिस्तान की ‘नापाक’ हरकतों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है. पहलगाम आतंकी हमले से न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया नाराज और गुस्से में है. इसके बावजूद ‘आतंकिस्तान’ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. आइए, विस्तार से जानें कि भारत और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में किसका कितना दम है. कौन है असली बादशाह?
सोर्स: भारतीय डिफेंस रिसर्च विंग
भारत की एयर डिफेंस सिस्टम
S-400 ट्रायम्फ साल 2021 में भारत ने इसे रूस से खरीदा है. ये 400 किमी तक, मिसाइल, हवाई जहाज और क्रूज मिसाइल्स को मार सकती हैं. यह एक साथ 300 टारगेट्स को ट्रैक कर सकती है. ये सिस्टम चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात है. इससे दुश्मन के हवाई हमले को आसानी रोके जा सकते हैं. |
बराक-8 और SRSAM ये सिस्टम भारतीय वायुसेना और नौसेना दोनों में इस्तेमाल होता है. ये 100 किमी तक के टारगेट को मार सकता है. पाकिस्तान की बाबर क्रूज मिसाइल्स को रोकने में पूरी तरीके से सक्षम है. बेस्ट पार्ट है कि ये भारत में ही तैयार हुआ है. भारत में बना यह सिस्टम पाकिस्तान के JF-17 जैसे लड़ाकू विमानों को रोक सकता है. नई तकनीक (Akash-NG) से इसकी रेंज 70 किमी तक बढ़ गई है. वहीं यह नौसेना के जहाजों (जैसे INS विक्रांत) को हवाई हमलों से बचाता है. |
SPYDER और QRSAM इजरायल का यह सिस्टम कम ऊंचाई पर उड़ने वाले हवाई हमलों को रोकता है. ये पायथन-5 और डर्बी मिसाइल्स से लैस है. वहीं DRDO द्वारा बनाया गया यह सिस्टम तेजी से टारगेट को मार गिराता है. इससे दुश्मन के हमले रोके जा सकते हैं. |
ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश
भारत और पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम
भारत के S-400 की मिसाइलें पाकिस्तान के HQ-9 से ज्यादा दूर तक मार कर सकती हैं. इससे भारत पाकिस्तान के अंदर तक (लाहौर, इस्लामाबाद) के टारगेट को मार सकता है. भारत के Barak-8 (70–100 km) और Akash-NG (70 km) भी पाकिस्तान के LY-80 (40–70 km) से बेहतर हैं. S-400 मच, 14 स्पीड के टारगेट को मार सकता है, जबकि पाकिस्तान के सिस्टम इतनी तेज मिसाइलों (जैसे BrahMos, मच 3+) को रोकने में कमजोर हैं. पाकिस्तान का FM-90 सिर्फ मच 1.2 स्पीड तक का टारगेट मार सकता है, जबकि भारत के SPYDER और QRSAM ज्यादा तेज मिसाइलों को रोक सकते हैं.
रडार टेक्नोलॉजी
भारत के AESA रडार (S-400, Barak-8) ज्यादा अच्छे हैं. ये एक साथ कई टारगेट ट्रैक कर सकते हैं और इलेक्ट्रॉनिक हमलों से बचे रहते हैं. पाकिस्तान के रडार इतने एडवांस्ड नहीं हैं. भारत के पास लंबी, मीडियम और छोटी रेंज की मिसाइलें हैं. इससे उसकी डिफेंस मजबूत है. S-400 पाकिस्तानी हवाई हमलों को रोकने में बहुत कारगर है. पाकिस्तान के सिस्टम सिर्फ अपने शहरों और मिलिट्री बेस को बचाने तक सीमित हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो भारत की जीत पक्की है.
ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन