HAL और BEL छोड़िए… इन 5 डिफेंस स्टॉक पर रखिए नजर, ऑर्डर बुक दमदार; 200 फीसदी तक मिला रिटर्न

भारत के डिफेंस सेक्टर में काफी हलचल है. भारत अब सिर्फ खरीद नहीं रहा, बल्कि तैयार भी कर रहा है. ऐसे में आइए उन छोटी कंपनियों पर नजर डालते है जो पेंच, ब्रेक, बेयरिंग, एक्ट्यूएटर्स और कार्बन-कम्पोजिट जैसे जरूरी पुर्जे बनाती हैं. ये पुर्जे मिसाइल, विमान और पनडुब्बियों के लिए जरूरी हैं.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

Top 5 Best Defence Stocks: भारत के डिफेंस सेक्टर में काफी हलचल है. वित्त वर्ष 2024 में डिफेंस प्रोडक्शन 1.27 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसमें से 21 फीसदी भारतीय कंपनियों से आया. निर्यात भी रिकॉर्ड 21,083 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह बढ़ोतरी आत्मनिर्भर भारत और डिफेंस एक्विजिशन प्रोसीजर (DAP) जैसी नीतियों का नतीजा है.

भारत अब सिर्फ खरीद नहीं रहा, बल्कि तैयार भी कर रहा है. ऐसे में आइए उन छोटी कंपनियों पर नजर डालते है जो पेंच, ब्रेक, बेयरिंग, एक्ट्यूएटर्स और कार्बन-कम्पोजिट जैसे जरूरी पुर्जे बनाती हैं. ये पुर्जे मिसाइल, विमान और पनडुब्बियों के लिए जरूरी हैं. बिना इनके कुछ भी काम नहीं करता. जैसे-जैसे भारत डिफेंस सेक्टर बढ़ा रहा है, ये छोटी कंपनियां भी फायदे में हैं.

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies)

MTAR डिफेंस एयरोस्पेस और न्यूक्लियर क्षेत्र के लिए पुर्जे बनाती है. यह एक्ट्यूएटर्स, रोलर स्क्रू और मिसाइल के लिए जरूरी हिस्से बनाती है. इसके ग्राहक HAL, DRDO, ISRO और विदेशी कंपनियां जैसे थालेस और एलबिट हैं. पिछले पांच साल में इसकी इनकम 214 करोड़ से 676 करोड़ रुपये हो गई, यानी 26 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी. लेकिन मुनाफा कम रहा. यह 104 करोड़ से घटकर 54 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का कहना है कि मुनाफा कम होने की वजह कम मार्जिन वाले ऑर्डर और नए प्रोजेक्ट्स में देरी है. भविष्य में निर्यात बढ़ने की उम्मीद है.

डिटेलवित्तीय वर्ष 21वित्तीय वर्ष 22वित्तीय वर्ष 23वित्तीय वर्ष 24वित्तीय वर्ष 25
बिक्री (करोड़ रुपये में)246322573580676
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (करोड़ रुपये में)8394154112121
नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये में)46611045654
प्रति शेयर इनकम (रुपये में)15.019.833.818.317.5

डेटा पैटर्न्स (Data Patterns)

डेटा पैटर्न्स डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. यह सिग्नल प्रोसेसिंग और कम्प्यूटिंग मॉड्यूल जैसे खास पुर्जे बनाती है. इसके सिस्टम तेजस और ब्रह्मोस जैसे प्रोजेक्ट्स में लगे हैं, जिन्हें बदलना मुश्किल है. पांच साल में इसकी इनकम 224 करोड़ से 708 करोड़ रुपये हो गई (35 फीसदी CAGR) और मुनाफा 56 करोड़ से 222 करोड़ रुपये (59 फीसदी CAGR). यह कर्ज-मुक्त है और इसके पास 730 करोड़ का ऑर्डर बुक है. कंपनी को 20-25 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन ऑर्डर पूरे होने में समय लग सकता है.

डिटेलवित्तीय वर्ष 21वित्तीय वर्ष 22वित्तीय वर्ष 23वित्तीय वर्ष 24वित्तीय वर्ष 25
बिक्री (करोड़ रुपये में)224311453520708
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (करोड़ रुपये में)92141172222275
नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये में)5694124182222
प्रति शेयर इनकम (रुपये में)326.918.122.232.539.6

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies)

पारस डिफेंस मिसाइल, ड्रोन और सैटेलाइट के लिए गिम्बल, ऑप्टिक्स और थर्मल इमेज मॉड्यूल बनाती है. इसके ग्राहक BEL, HAL, DRDO और ISRO हैं. इसकी इनकम पांच साल में 143 करोड़ से 365 करोड़ रुपये हो गई (20 फीसदी CAGR) और मुनाफा 19 करोड़ से 61 करोड़ रुपये (26 फीसदी CAGR). लेकिन सरकारी ऑर्डर में देरी और ब्याज खर्च चुनौती हैं. कंपनी नई तकनीक और निर्यात पर काम कर रही है, लेकिन अभी शुरुआती चरण में है.

डिटेलवित्तीय वर्ष 21वित्तीय वर्ष 22वित्तीय वर्ष 23वित्तीय वर्ष 24वित्तीय वर्ष 25
बिक्री (करोड़ रुपये)143183222254365
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (करोड़ रुपये)4452585397
नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये)1627363061
प्रति शेयर इनकम (रुपये)2.63.54.64.17.9

मिश्र धातु निगम (Mishra Dhatu Nigam)

MIDHANI सुपरअलॉय, टाइटेनियम और खास स्टील बनाती है. यह इंजन, मिसाइल और विमानों में लगते हैं. इसके ग्राहक HAL, ISRO, DRDO और L&T हैं. पांच साल में इनकम 813 करोड़ से 1,074 करोड़ रुपये हो गई (9 फीसदी CAGR), लेकिन मुनाफा 160 करोड़ से 110 करोड़ रुपये हो गया. FY25 में मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा और ऑर्डर बुक 1,832 करोड़ रुपये है.

डिटेलFY21FY22FY23FY24FY25
बिक्री (रुपये करोड़ में)8138598721,0731,074
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (रुपये करोड़ में)246263259195218
नेट प्रॉफिट (रुपये करोड़ में)166 (लाल)17615691110
प्रति शेयर इनकम (रुपये में)8.99.48.34.95.9

भारत फोर्ज (Bharat Forge)

भारत फोर्ज तोप, बख्तरबंद वाहन और मिसाइल के पुर्जे बनाती है. इसके ग्राहक DRDO, BEL, बोइंग और राफेल हैं. पांच साल में इनकम 6,336 करोड़ से 15,123 करोड़ रुपये हो गई (13 फीसदी CAGR). मुनाफा भी बढ़ा, लेकिन FY25 में स्थिर रहा. इसका ऑर्डर बुक 9,500 करोड़ रुपये है. कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी कदम रख रही है.

डिटेलFY21FY22FY23FY24FY25
बिक्री (रुपये करोड़ में)6,33610,46112,91015,68215,123
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (रुपये करोड़ में)8321,9831,7372,5622,692
नेट प्रॉफिट (रुपये करोड़ में)-127 (लाल)1,077508910913
प्रति शेयर इनकम (रुपये में)-2.7 (लाल)23.211.420.419.7

सोर्स: BSE, Screener

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.