अगस्त सीरीज की कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स 131 अंक टूटा, ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट; Gujarat Gas में तेजी

अगस्त सीरीज के पहले दिन ही बाजार गिरकर खुला. Nifty FMCG, Media और Realty को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 81,063 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 41 अंक गिरकर 24,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद, आज अगस्त के पहले कारोबारी दिन बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 81,063 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 41 अंक गिरकर 24,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के महज 6 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG और मीडिया शेयरों में तेजी देखने को मिली.

सिर्फ तीन सेक्टर रहे हरे निशान पर

आज के शुरुआती कारोबार में Nifty FMCG, Media और Realty को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे थे.

ब्रॉडर मार्केट पर एक नजर

मार्केट खुलने के बाद बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

Gujarat Gas में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Gujarat Gas में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 3 फीसदी चढ़कर 452 रुपये तक पहुच गए थे. दरअसल, कंपनी ने Waree Energy के साथ एक बड़ा गैस सेल्स एग्रीमेंट साइन किया है. इसके तहत कंपनी गुजरात में बन रहे लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को हर दिन 50,000 scmd PNG गैस सप्लाई करेगी. इसी वजह से तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% परिवर्तन (%CHNG)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)₹2,550.00₹2,727.50₹2,550.00₹2,521.20₹2,622.804.03%
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)₹5,551.00₹5,643.50₹5,475.00₹5,468.50₹5,598.503.70%
मारुति (MARUTI)₹12,521.00₹12,779.00₹12,496.00₹12,608.00₹12,670.001.58%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)₹2,247.70₹2,287.00₹2,243.10₹2,247.70₹2,280.901.48%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)₹1,067.10₹1,089.90₹1,067.00₹1,073.20₹1,085.301.13%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% परिवर्तन (%CHNG)
सन फार्मा (SUNPHARMA)₹1,690.00₹1,695.00₹1,620.20₹1,706.70₹1,625.10-4.78%
डॉक्टर रेड्डीज़ (DRREDDY)₹1,258.00₹1,259.00₹1,242.60₹1,270.30₹1,248.00-1.76%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)₹3,205.00₹3,205.00₹3,148.00₹3,203.10₹3,155.10-1.50%
सिप्ला (CIPLA)₹1,544.00₹1,549.70₹1,533.00₹1,554.60₹1,533.90-1.33%
टाटा स्टील (TATASTEEL)₹157.93₹157.93₹155.38₹157.94₹156.08-1.18%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:05 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 81 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.
  • जापान के निक्केई में 133 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 111 अंकों की कमजोरी देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 115 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • हालांकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.

कैसा रहा था गुरुवार का बाजार?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा का भारतीय शेयर बाजार पर खास असर नहीं देखा गया. 31 जुलाई को सेंसेक्स 296 अंकों की गिरावट के साथ 81,186 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 87 अंक फिसलकर 24,768 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया था, लेकिन इसके बाद इसमें 1000 अंकों की तेज रिकवरी भी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 23 शेयरों में गिरावट आई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.