कश्मीर में इन 39 टूरिस्ट स्पॉट पर होगी सेना और CRPF की भारी तैनाती, पर्यटकों को मिलेगी सेफ्टी, देखें लिस्ट
जम्मू-कश्मीर सरकार ने 87 में से 48 जगहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सेना के अभियान को आसान बनाने और टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद, जम्मू-कश्मीर सरकार ने 87 में से 48 जगहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सेना के अभियान को आसान बनाने और टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. ये 48 जगहें सेना के ऑपरेशन वाले क्षेत्र में हैं और खतरे की आशंका वाले स्थान हैं. इसे कुछ ही दिनों के लिए बंद किया गया है. सब कुछ ठीक होने पर इसे दोबारा फिर से खोला जाएगा. इसके अलावा जिन 39 टूरिस्ट स्पॉट को पर्यटकों के लिए खोला गया है. उन पर सेना और सीआरपीएफ का तैनाती रहेगी. जिससे पर्यटकों की सुरक्षा का कोई खतरा नहीं रहें. वो कौन से टूरिस्ट स्पॉट देखें उसकी लिस्ट……….
जिला पर्यटक स्थल पुलिस स्टेशन पुलिस + CAPF तैनाती बांदीपोरा अथवाटू पेठकूट अरगम CRPF की एक सेक्शन बांदीपोरा वुल्लर वैंटेज पार्क अरगम CRPF की एक सेक्शन अवंतीपोरा अवंतीपोरा मंदिर पार्क अवंतीपोरा 12 SOG जवानों की एक QRT शोपियां पीर की गली हीरपोरा 5 जोन में विभाजित (कीगाम-PKG): 3 CRPF कंपनी और 6 SOG QAT शोपियां दुबजान हीरपोरा 5 जोन में विभाजित (कीगाम-PKG): 3 CRPF कंपनी और 6 SOG QAT अनंतनाग पदशाही बाग चिनार पार्क बिजबेहरा तैनाती बनी रहती है अनंतनाग दारा सिकवा बिजबेहरा तैनाती बनी रहती है अनंतनाग कोकेरनाग गार्डन कोकेरनाग गार्डन के अंदर पर्यटक पुलिस, पुलिस स्टेशन के सामने नाका, CRPF 164 बटालियन की मोबाइल QRT और पुलिस QRT अनंतनाग डकसुम लारनू JKP NAFRI (पुलिस स्टेशन लारनू) और CRPF 164/B कंपनी तैनात अनंतनाग एप्पल वैली श्रीगुफवारा PST NAFRI, CRPF और पुलिस स्टेशन NAFRI बारामूला गुलमर्ग गुलमर्ग विभिन्न स्थानों पर गुलमर्ग पुलिस स्टेशन के प्रतिनिधि + 176/CRPF की 1 सेक्शन (जिग, बाबारेशी, पोटैटो फार्म, फेज-I, फेज-II, होटल रोजवुड) बारामूला द्रुंग टंगमर्ग द्रुंग: द्रुंग पुलिस स्टेशन के प्रतिनिधि + 176/CRPF की 1 सेक्शन श्रीनगर खायम चौक खानयार 2 CI पुलिस QRT और 2 CRPF QRT श्रीनगर बाबादेम होटल और गेस्ट हाउस उर्दू बाजार CAPF की एक वाहन-आधारित QRT श्रीनगर जियारत खानकाह उर्दू बाजार CAPF की एक वाहन-आधारित QRT श्रीनगर शालीमार गार्डन हरवान CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर दाचीगाम गेट हरवान CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर बुलेवार्ड रोड आरएम बाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर गगरीबल आरएम बाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर डलगेट आरएम बाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर शिवपोरा आरएम बाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर सोनवार आरएम बाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर इंद्रानगर आरएम बाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर नई सड़क खोना खान नेहरू पार्क CAPF/JKAP की 2 सेक्शन श्रीनगर जबरवान पार्क नेहरू पार्क CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर बुलेवार्ड रोड प्रोमेनेड नेहरू पार्क CAPF/JKAP की 2 सेक्शन श्रीनगर इशबर क्षेत्र निशात CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर ब्रेन क्षेत्र निशात CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर निशात गार्डन क्षेत्र निशात CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर बॉटेनिकल गार्डन निशात CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर चश्माशाही निशात CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर परी महल निशात CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर क्रालखुद क्रालखुद CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर लालचौक कोठीबाग/मैसुमा CAPF/JKAP की 1 सेक्शन श्रीनगर पोलोव्यू कोठीबाग CAPF/JKAP की 1 सेक्शन गांदरबल रेलपत्री सोनमर्ग B/49 CRPF की 1 सेक्शन + 2 पुलिस जवान गांदरबल थजवास ग्लेशियर सोनमर्ग B/49 CRPF की 1 सेक्शन + 2 पुलिस जवान गांदरबल मानसबल पार्क साफापोरा C/49 CRPF की 1 सेक्शन + साफापोरा पुलिस स्टेशन के 5 जवान
योजना बना रहे पर्यटकों को ये है सलाह
सरकार ने कश्मीर घाटी घूमने की योजना बना रहे पर्यटकों को सलाह दी है. सुरक्षा अभियानों वाले क्षेत्रों से बचें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. ताजा अपडेट के लिए सरकारी चैनल और स्थानीय समाचार देखें. 22 अप्रैल को एक आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए, जिनमें 25 भारतीय पर्यटक और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहले हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में अपना हाथ वापस ले लिया है.
Latest Stories

2030 तक 500 गीगावाट सोलर एनर्जी जेनरेशन का लक्ष्य, UP सरकार की बड़ी योजना; मिलेंगे रोजगार

प्राइवेट स्कूल नहीं कर पाएंगे मनमानी, दिल्ली में फीस पर लगेगा कंट्रोल, सरकार ने ड्रॉफ्ट बिल को दी मंजूरी

एक परमाणु बम कितने लोगों की ले सकता है जान, जानें भारत और पाकिस्तान में किसके पास ज्यादा पावर
